10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झगड़ा छुड़ाने गये चचेरे भाई की पीट कर हत्या

मधवापुर : थाना क्षेत्र के बलबा गांव निवासी मुसलिम बैठा (50) की निर्मम हत्या उसके चचेरे भाइयों ने मंगलवार की सुबह करीब सात बजे लाठी-डंडा से पीट-पीट कर दी. जब उससे भी जी नहीं भरा तो अंत में हत्यारों ने मृतक का गला दबा दिया. घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपित नदी के […]

मधवापुर : थाना क्षेत्र के बलबा गांव निवासी मुसलिम बैठा (50) की निर्मम हत्या उसके चचेरे भाइयों ने मंगलवार की सुबह करीब सात बजे लाठी-डंडा से पीट-पीट कर दी. जब उससे भी जी नहीं भरा तो अंत में हत्यारों ने मृतक का गला दबा दिया.
घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपित नदी के रास्ते नेपाल की ओर भाग गये. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची मधवापुर पुलिस ने आरोपित दोस मोहम्मद की पत्नी को ग्रामीणों की सहयोग से पकड़ लिया है.
बताया जाता है कि मृतक के सगे भाई मो युसुफ बैठा और चचेरे भाई दोस मोहम्मद के बीच एक जमीन को लेकर काफी दिनों विवाद चलता आ रहा है. इसको लेकर सुबह सात बजे झगड़ा हो रहा था.
पहले तो मामला कहासुनी और गाली गलौज तक ही थी, लेकिन कुछ देर में ही यह हिंसक रूप ले लिया और देखते ही देखते दोनों ओर से लाठी डंडा चलने लगा. मामले को हिंसक होता देख मुसलिम बैठा झगड़ा छुड़ाने के लिए गया. इस पर आरोपित दोस मोहम्मद और अन्य लोगों ने उसको ही लाठी-डंडा से पीटने लगे. परिजनों का आरोप है कि इस दौरान कई बार लाठी से प्रहार किया गया. इससे वह लड़खड़ाते हुए जमीन पर गिर पड़ा.
जब उससे भी जी नहीं भरा तो उसकी गला दबा दी. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. मामले को लेकर सैफ जवानों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष आरबी सिंह, एसआइ एचके मिश्र ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है.
पत्नी संतोषिया खातून के फर्द बयान पर दोस मोहम्मद, पत्नी मैमून खातून, पुत्रवधू सहित चार लोगों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया. थानाध्यक्ष आरबी सिंह ने बताया कि मामले में फरार आरोपित मैमून खातून को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. शेष आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें