Advertisement
तूफान ने उजाड़ा, अब मंदिर बना लोगों का सहारा
बेनीपट्टी : मंगलवार की रात आयी भीषण आंधी पानी से बेघर हुए लोगों में कोई मंदिर तले, कोई दूसरे के घरों पर तो कोई खुले आसमान में अपने परिवार व बच्चों के साथ समय गुजार रहे हैं. जिसका आशियाना व चमन उजड़ गया वो सूनी आंखों से निराशा व चिंता की भाव के बीच जीवन […]
बेनीपट्टी : मंगलवार की रात आयी भीषण आंधी पानी से बेघर हुए लोगों में कोई मंदिर तले, कोई दूसरे के घरों पर तो कोई खुले आसमान में अपने परिवार व बच्चों के साथ समय गुजार रहे हैं. जिसका आशियाना व चमन उजड़ गया वो सूनी आंखों से निराशा व चिंता की भाव के बीच जीवन की नैया पार करने को मजबूर हैं.
सोइली के सुरेंद्र यादव पूरी तरह से घर ध्वस्त होने के कारण अपनी पत्नी दिलत्तार देवी, चार छोटे-छोटे बच्चे व बूढ़े पिता के साथ बगल के हनुमान मंदिर में शरण लिये हुए हैं. यहीं के शत्रुघ्न यादव अपने तीन छोटे बच्चों के साथ मंदिर पर रह रहे हैं.
इनके फूस का घर पूरी तरह से ध्वस्त होकर धरती पकड़ लिया. ये बताते हैं कि भगवान ने पहले ही मुझसे पत्नी छिन लिया. अब तीन छोटे बच्चों की परवरिश का भार देकर घर भी छिन लिया और बेघर कर दिया. बगवास के रतन चौधरी अपने पुत्र का उपनयन करने गांव आये हुए थे. पर उन्हें पता नहीं था कि पल भर में ही पूरे तीन चार घर का छप्पर उड़कर हमें बेघर कर देगा और मेरी पुत्री अंजली कुमारी घायल हो जायेगी.
बेनीपट्टी पंचायत के वार्ड संख्या-03 के कन्हैया राम आराम से अपने घर में सो रहा था. पर कुछ ही देर में तूफानी हवा ने घर के एसवेस्टस को उड़ाकर चकनाचुर कर दिया. प्रखंड क्षेत्र में ऐसे और दास्तानों की कमी नहीं है.
क्षेत्र भ्रमण के दौरान इन प्राकृतिक विपदा पीड़ितों द्वारा कहा जा रहा था कि ‘हम सब भगवान के की बिगाड़ई छियईन कि सब साल आंधी पानी, ओलावृष्टि, अगलगी, बाढ़ आ नहीं किछु भेल त सुख में सब किछु बरबाद भी जाईत अछी. सभी यह पूछ रहे थे कि सर एखन तक कौनों हाकिम नहीं एलखिन हैं. हमरा सब के की मितई आ हम सब कोना रहबई.
12 सौ से अधिक घर क्षतिग्रस्त
खुद प्रशासनिक आंकड़े ही बताते हैं कि 33 पंचायतों वाले बेनीपट्टी प्रखंड के 25-26 पंचायतों में करीब एक हजार घरों को पूर्ण या आंशिक रूप से हानि पहुंचा है. सीओ टीएन झा ने बताया कि बेहटा, बेनीपट्टी, गंगूली, बनकट्टा, पाली, करहरा, समदा, वेतौना, शाहपुर, बररी, विशनपुर सहित करीब 26 पंचायत चक्रवाती तूफान से प्रभावित हुआ है.
फसलों को भारी नुकसान
अनुमंडल के बेनीपट्टी, मधवापुर, बिस्फी व हरलाखी प्रखंडों में रबी, गरमा, आम, लीची, कद्दु, सल्जम, प्याज फसलों को आंधी पानी व भारी ओलावृष्टि से व्यापक क्षति पहुंची है. जिला उद्यान पदाधिकारी सह प्रभारी अनुमंडल कृषि पदाधिकारी अजीत कुमार यादव ने बताया कि अनुमंडल के चारों प्रखंडों में रबी व गरमा फसलों का 26000 हेक्टेयर आच्छादन हुआ था. जिसमें 88 प्रतिशत नष्ट हो गया है. यानी 23600 हेक्टेयर का रबी व गरमा इस प्राकृतिक विपदा की भेंट चढ़ गया है.
चेक ले भावुक हुए लोग
इस तूफान में घर गिरने के कारण मौत की शिकार बनी पाली की सुप्त देवी एवं सिरवारा की सुदामा देवी के परिजनों को आपदा विभाग की ओर से चार-चार लाख रुपये का चेक बुधवार की रात एसडीओ राजेश मीणा ने दिया. मौके पर डीसीएलआर एके पंकज, सीओ टीएन झा, आरडीओ राघवेंद्र कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर विनोद कुमार आदि उपस्थित थे.
परिजनों के हाथ में जैसे ही चेक दिया गया कि एक बारगी पूरा माहौल ही गमगीन हो गया. वहां खड़े अधिकांश लोगों के आंखों से रात के अंधेरे में भी आंसू निकल पड़े.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement