बेनीपट्टी. स्थानीय थाना क्षेत्र के तीन अलग जगहों पर हुई सड़क दुर्घटना में 4 लोग जख्मी हो गये. दुर्घटना के बाद सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने सभी की स्थिति गंभीर देखते हुए बारी-बारी से सभी का प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल, मधुबनी रेफर कर दिया. पहली वाहन दुर्घटना बीते शुक्रवार की देर शाम रानीपुर गांव के निकट बेनीपट्टी-बसैठ एसएच 52 मुख्य सड़क की है. जहां बसैठ की ओर से बेनीपट्टी की तरफ जा रहे एक बाइक सवार को विपरीत दिशा से जा रहे ट्रैक्टर ने ठोकर मार दी. जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. जख्मी की पहचान नगर पंचायत बेनीपट्टी के वार्ड 15 स्थित विद्यापति चौक निवासी ललन साह के रूप में की गई है. मिली जानकारी के अनुसार, जख्मी बाइक सवार बसैठ से आटा चक्की का मिल बंद कर बेनीपट्टी स्थित अपने घर लौट रहा था. दुर्घटना के बाद मिली सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस टीम बाइक में ठोकर मारने वाले ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. चालक को हिरासत में लेकर थाना के हवाले कर दिया. वहीं दूसरी दुर्घटना बेनीपट्टी संसार पोखरा के पास स्थित उगना चौक के निकट की है. जहां पांव-पैदल जा रहे स्थानीय थाना के लदौत गांव निवासी एक वृद्ध को एक स्कूटी ने ठोकर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल की पहचान बेनीपट्टी थाना के ही लदौत गांव निवासी झपसु दास के रूप में की गई. इस दुर्घटना में वृद्ध और स्कूटी सवार दोनों जख्मी हो गये. स्कूटी सवार की पहचान बेनीपट्टी थाना के ही लोरिका गांव निवासी सूरज कुमार के रूप में की गई. जबकि तीसरी दुर्घटना बेनीपट्टी-रहिका एसएच 52 मुख्य सड़क स्थित सरिसब गांव के पास की है. जहां दो बाइक की टक्कर हो गयी. जिसमें सरिसब करमहे टोल निवासी प्रदीप कुमार झा गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इस दुर्घटना में दोनों बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये. वहीं ठोकर मारने बाइक चालक अपनी दुर्घटनाग्रस्त बाइक छोड़कर भाग निकले. खबर भेजे जाने तक फरार बाइक चालक की पहचान नही की जा सकी थी. हालांकि फरार हुए बाइक चालक के भी मामूली रूप से जख्मी होने की जानकारी मिल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

