14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियोजित शिक्षकों का धरना व तालाबंदी जारी

मधुबनी : नियोजित शिक्षकों की हड़ताल के दसवें दिन भी जिले में पठन- पाठन मध्याह्न् भोजन व अन्य शैक्षणिक कार्य बाधित रहे. जिले के अधिकांश स्कूलों में सन्नाटा पसरा है. नामांकन अभियान प्रभावित है. गरीब व कमजोर बच्चे मध्याह्न् भोजन के लिये तरस रहे हैं. चौथे दिन समाहरणालय के समक्ष हाई स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं […]

मधुबनी : नियोजित शिक्षकों की हड़ताल के दसवें दिन भी जिले में पठन- पाठन मध्याह्न् भोजन व अन्य शैक्षणिक कार्य बाधित रहे. जिले के अधिकांश स्कूलों में सन्नाटा पसरा है. नामांकन अभियान प्रभावित है. गरीब व कमजोर बच्चे मध्याह्न् भोजन के लिये तरस रहे हैं.
चौथे दिन समाहरणालय के समक्ष हाई स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं की हड़ताल जारी रही. हड़ताल का नेतृत्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष सुनैना देवी और जिला सचिव बेचन झा कर रहे हैं. हाई स्कूलों के शिक्षक शिक्षिकाओं की जुट रही भीड़ से नियोजित शिक्षकों का हौसला बुलंद है. माध्यमिक शिक्षक संघ समान काम के लिये समान वेतन का नारा देकर नियोजित शिक्षकों का हौसला आफजाई कर रहे हैं.
माध्यमिक शिक्षक संघ के विजय चंद्र दुबे शिक्षकों की मांगें पूरी करने के लिये मंच से सरकार को ललकार रहे हैं. माध्यमिक शिक्षक संघ के शंभू कुमार झा, बासुकी नाथ झा, गौरी कांत झा समेत सैकड़ों शिक्षकों ने धरना में भाग लिया और नियोजित शिक्षकों का हौसला आफजाई किया.
अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ का उपवास
बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के आह्वान पर समाहरणालय के समक्ष उपवास कार्यक्रम चलाया गया. इस मौके पर नियोजित शिक्षकों के लिये मानदेय की व्यवस्था समाप्त करने की मांग की गई. सामान काम के लिये समान वेतन का भी संघ ने आह्वान किया. उपवास कार्यक्रम में भाग लेने के लिये जिले के विभिन्न प्रखंडों से नियमित व नियोजित शिक्षकों ने भाग लिया. उपवास करने वालों में सतीश कुमार सिंह, अरविंद प्रसाद, विजय कुमार, राजीव कुमार, विनय कुमार विक्रांत, पंकज कुमार, शैलेंद्र कुमार, अशोक कुमार, सुनील कुमार सहित 40 शिक्षक शामिल थे.
बीआरसी में तालाबंदी
दसवें दिन भी बीआरसी भवन में तालाबंदी जारी रहा. नियोजित शिक्षकों ने इस मौके पर जमकर बिहार सरकार के विरोध में नारे लगाये और कहा कि वेतनमान मिलने के बाद ही वे स्कूल में लौटेंगे. उन्होंने सरकार से अविलंब वेतनमान लागू करने की मांग की. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार नियोजित शिक्षकों के साथ फरेबी की नीति अपना रही है. उन्होंने कहा कि वेतनमान की घोषणा तक हड़ताल और तालाबंदी जारी रहेगा.
उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों में मध्याह्न् भोजन ठप है. एमडीएम ठप होने और पढ़ाई ठप होने के लिये इन्होंने सरकार को जिम्मेर ठहराया. उन्होंने कहा कि 20 अप्रैल 2015 को जिले के सभी 21 प्रखंडों में उपवास कार्यक्रम चलाया जायेगा और बीडीओ को ज्ञापन सौंपा जायेगा. तालाबंदी करने वालों में जिलाध्यक्ष राजू यादव, प्रधान सचिव पवन कुमार चौधरी के अलावे नवीन कुमार झा, अंकलित कुमार झा, रीना कुमारी, किरण कुमारी सहित दर्जनों अन्य नियोजित शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल हैं.
फर्जी एमडीएम से मचा बबाल
इधर जिले के कुछ स्कूलों के बंद रहने के बाद भी फर्जी मध्याह्न् भोजन रिपोर्ट भेजे जाने की योजना से जिले में बबाल मचा है. एमडीएम के डीपीओ शैलेंद्र कुमार ने कहा है कि वे प्रखंड साधन सेवियों से मामले की जांच करा रहे हैं. मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने डीपीओ मध्याह्न् भोजन से यह जानकारी मांगी है कि कितने स्कूलों में मिड डे मिल चल रहा है और कितने में नहीं.इधर जिला शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से सरकार को यह रिपोर्ट प्रतिदिन भेजी जा रही है कि कितने स्कूल खुले रहे और कितने बंद.
रसोइया संघ की बैठक
मध्याह्न् भोजन की रसोइयों ने दस हजार रुपये मासिक वेतनमान की मांग को लेकर वाटसन स्कूल परिसर में सभा की उनकी प्रमुख मांग सेवा को स्थायी करना और मानदेय की जगह वेतन देना है. रसोइयों ने अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की. मध्याह्न् भोजन के रसोइया को आशीष कुमार सिंह, लक्ष्मण कुमार, मदन प्रसाद सिंह, आरके दत्ता, घनंजय कुमार, राम लखन दास सहित अन्य ने संबोधित किया. सभा से पूर्व एमडीएम रसोइया संघ के बैनर तले जुलूस निकाला गया.
खजौली प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र के सभी नियोजित शिक्षकों ने शिक्षक संघ के आह्वान पर प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप कुमार के नेतृत्व में नियमित वेतनमान की मांग को लेकर शनिवार को शिक्षा मंत्री पीके साही का पुतला बीआरसी कार्यालय के मुख्य गेट के सामने फूंका.
पुतला दहन के बाद सभी नियोजित शिक्षक बीआरसी के मुख्य गेट पर ताला लगा बीआरसी का काम काज ठप कर दिया. साथ ही प्रखंड अध्यक्ष श्री कुमार के अध्यक्षता में धरना का कार्यक्रम किया गया. अध्यक्ष ने सभी नियोजित शिक्षकों की संबोधित करते हुए कहा कि हमारी लड़ाई निर्णायक लड़ाई है.
इस कार्यक्रम के मौके पर जिला उपाध्यक्ष जीवछ सिंह, जिला सचिव कृष्ण भूषण कुमार, राम उदगार सिंह, राकेश कुमार, संजीव कुमार, शेराजुलहक, ललित कुमार, अरूण कुमार, सुरेश यादव, वीणा कुमारी, स्वेता कुमारी, रूपा कुमारी, सीता कुमारी, मीना कुमारी सहित दर्जनों शिक्षक शिक्षिका शामिल थे. लदनियां प्रतिनिधि के अनुसार, सरकार से अपनी मांग को लेकर हड़ताल पर गये प्रखंड के सभी नियोजित शिक्षकों ने शनिवार को प्रखंड के सभी विद्यालय बंद कर स्थानीय बीआरसी भवन के समक्ष धरना दिया.
लखनौर प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड के बीआरसी कार्यालय पर नियोजित शिक्षकों का धरना प्रदर्शन जारी रहा. बिहार नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले प्रखंड अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार की अगुआई में मुख्यमंत्री एवं शिक्षामंत्री के खिलाफ रोषपूर्ण प्रदर्शदन किया गया एवं मुर्दावाद के नारे लगाये.
अंधराठाढ़ी . बिहार राज्य नियोजित शिक्षक संयुक्त मोर्चा द्वारा आहुत अनिश्चितकालीन हड़ताल आज 10वें दिन भी जारी रही. प्रखंड की प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है.
अंधराठाढ़ी के प्रखंड अध्यक्ष अमरेश कुमार यादव के नेतृत्व हड़ताली शिक्षकों ने बीआरसी भवन के सामने धरने पर बैठ गया.
जयनगर :बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ द्वारा वेतनमान की मांग को लेकर जारी हड़ताल को लेकर शिक्षकों ने शनिवार को भी बीआरसी में तालाबंदी कराते हुए वेतनमान की मांग माने जाने तक हड़ताल जारी रखने का ऐलान किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें