Advertisement
मरतड महोत्सव की बनेगी राष्ट्रीय पहचान : सांसद
राजनीतिक हालात की भेंट चढ़ा महोत्सव, नहीं पहुंचे कोई भी मंत्री, एमएलए व एमएलसी मधुबनी/झंझारपुर : अनुमंडल के परसाधाम में बुधवार को हर्षोल्लास के साथ मरतड महोत्सव मनाया गया. महोत्सव का उद्घाटन झंझारपुर के सांसद वीरेंद्र कुमार चौधरी ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मरतड महोत्सव हमें हमारी संस्कृति और सभ्यता को सहेजने का […]
राजनीतिक हालात की भेंट चढ़ा महोत्सव, नहीं पहुंचे कोई भी मंत्री, एमएलए व एमएलसी
मधुबनी/झंझारपुर : अनुमंडल के परसाधाम में बुधवार को हर्षोल्लास के साथ मरतड महोत्सव मनाया गया. महोत्सव का उद्घाटन झंझारपुर के सांसद वीरेंद्र कुमार चौधरी ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मरतड महोत्सव हमें हमारी संस्कृति और सभ्यता को सहेजने का ज्ञान देती है. इसके जरिये हम अपने मिथिलांचल के गौरवमयी इतिहास व संपदा को लोगों के सामने रख कर इसे सहेजने का संकल्प ले.
श्री चौधरी ने कहा कि मिथिलांचल में हर पर्व व त्योहार का समय व माह निर्धारित है. इसमें सूर्य मंदिर में मरतड महोत्सव का आयोजन पर्यटन विभाग ने जिला प्रशासन के संयोजन में कर निश्चय ही लोगों को तोहफा दिया है. विगत कुछ सालों से ही इस महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, लेकिन जिस प्रकार का उत्साह क्षेत्र के लोगों में इस बार है उससे यह बात साबित हो गया है कि दिन प्रतिदिन यह समारोह अपने स्वरूप को बढ़ाता जायेगा और एक दिन इसकी गूंज राज्य ही नहीं देश स्तर तक होगी. सांसद ने कहा कि यह दिन उनके लिए गौरवशाली है. इस महोत्सव का उद्घाटन करने के लिए किसी अन्य को जिम्मेदारी दी गयी थी, लेकिन मेरे भाग्य में था इस महोत्सव का उद्घाटन करना. सूर्य देव की विशेष कृपा के कारण आज वे इस प्रसिद्ध महोत्सव का उद्घाटन कर सके हैं. उन्होंने स्थानीय लोग व प्रशासन से सूर्य मंदिर को विकसित करने का आह्वान किया.
कलाकारों ने समा बांधा
महोत्सव में सैक्रेड मिशन स्कूल की छात्र प्रियंका और सुपौल से आयी छोटी बच्ची श्रुति मौसम ने हारमोयिम पर गीत गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध किया. बॉलीवुड कलाकार प्रेम प्रकाश कर्ण ने मिक्स गाना गाकर लोगों के दिल में जगह बनायी. स्थानीय एमएन झा डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्राओं की प्रस्तुति भी लोगों को खूब भाया. सैक्रेड मिशन स्कूल की आठवीं की एक छात्र का नृत्य लोगों को झूमने पर पर मजबूर कर दिया. इस अवसर पर आये सभी अतिथियों को पाग दोपटा से सम्मानित किया गया तथा प्रतीक चिह्न् प्रदान किया गया. सुश्री दीपाली एवं उनकी टीम, कुंजविहारी मिश्र का गायन, सुनील मिश्र एवं उनके टीम की प्रस्तुति पर श्रोता वाह वाह कहते रहे. समाचार प्रेषण तक कार्यक्रम जारी था और श्रोता इसका आनंद उठा रहे थे.
कार्यक्रम में सहायक समाहर्ता नवल किशोर चौधरी, वरीय उपसमाहर्ता नरेश झा, एसडीओ रविश किशोर, डीएसपी आलोक रंजन, डीसीएलआर उमेश भारती, कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रशेखर ठाकुर, जदयू नेता अजय नारायण चैधरी, लखनौर प्रमुख शंकर सिंह, बीडीओ अनिल कुमार, महेश्वर पंडित सहित भारी मात्र में पुलिस पदाधिकारी के अलावा ग्रामीणों में मुखिया गंगाराम साह, पूर्व मुखिया शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, पूजा समिति के सचिव विभूति सिंह, अध्यक्ष भुवनेश्वर सिंह, सत्यनारायण मंडल, ओम प्रकाश सिंह, भुवनेश्वर , बद्रीनाथ , अशोक साह, लक्ष्मण मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement