Advertisement
चार सौ कॉलेजों व स्कूलों को मिलेंगी पुस्तकें
मधुबनी : हाइस्कूल, मिडिल स्कूल व कॉलेजों के पुस्तकालयों को नये-नये और ज्ञानवर्धक पुस्तकें मिलेगी. इससे छात्र-छात्राओं का जहां ज्ञानवर्धन होगा. वहीं, पुस्तकालयों में पुस्तकों की कमी दूर होगी. बुधवार को वाटसन हाइस्कूल के सभागार में हेडमास्टरों व प्राचार्यों की बैठक में ये बातें जिला योजना पदाधिकारी विपिन कुमार ने कहीं. उन्होंने कहा कि इंटरनेट […]
मधुबनी : हाइस्कूल, मिडिल स्कूल व कॉलेजों के पुस्तकालयों को नये-नये और ज्ञानवर्धक पुस्तकें मिलेगी. इससे छात्र-छात्राओं का जहां ज्ञानवर्धन होगा. वहीं, पुस्तकालयों में पुस्तकों की कमी दूर होगी. बुधवार को वाटसन हाइस्कूल के सभागार में हेडमास्टरों व प्राचार्यों की बैठक में ये बातें जिला योजना पदाधिकारी विपिन कुमार ने कहीं. उन्होंने कहा कि इंटरनेट के युग में भी पुस्तकों का काफी महत्व है.
उन्होंने छात्र-छात्राओं से पुस्तक पढ़ने की आदत विकसित करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि कॉलेज, हाइस्कूल, प्लस टू स्कूल और मिडिल स्कूल के लिए तरह-तरह की मनोरंजक व रोचक पुस्तकों का चयन किया गया है. इसकी खरीद की जायेगी. खरीद पर करीब डेढ़ करोड़ रुपये खर्च होंगे.
विकास योजनाओं के लिए मिलेगी राशि
मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत बिहार विधानमंडल के नौ सदस्यों की अनुशंसा पर वित्तीय वर्ष 2014-15 के तहत राशि दी जायेगी. चयनित प्रति कॉलेज 50 हजार, हाइस्कूल 25 हजार व मिडिल स्कूल को 10 हजार रुपये की राशि अनुशंसित की गयी है. जिला शिक्षा विभाग इसका अनुमोदन कर इसे जिला योजना को भेज देगी. जिला योजना से जिला स्तरीय क्रय समिति के माध्यम से पुस्तकों की खरीद होगी. सभी चयनित हेडमास्टर व प्राचार्यों को पुस्तकों के नाम की सूची भी दी गयी. लगभग चार सौ चयनित स्कूल और कॉलेज को राशि दी जायेगी. विधान मंडल के सदस्यों ने संबंधित क्षेत्र के स्कूलों व कॉलेजों के लिए राशि अनुशंसित की है.
वाटसन हाइस्कूल का सभागार हेडमास्टर व प्राचार्यों से खचाखच भरा था. इस स्कूल व कॉलेज के लिए राशि अनुशंसित की गयी, उस विद्यालय व महाविद्यालय के प्रधानाचार्य खुश नजर आये, लेकिन जिस स्कूल व कॉलेज का चयन नहीं हुआ है. वहां के कुछ हेडमास्टर मायूस नजर आये. कई प्रखंड शिक्षा अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे. जिला शिक्षा पदाधिकारी श्यामानंद चौधरी भी मौके पर उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement