Advertisement
जनसाधारण एक्स : को दिखायी हरी झंडी
खुशखबरी : मुंबई से रेल संपर्क बहाल होने का स्थानीय लोगों को मिलेगा लाभ : सांसद जयनगर : जयनगर स्टेशन पर सोमवार को हुए समारोह में स्थानीय सांसद वीरेंद्र कुमार चौधरी ने जयनगर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल तक जाने वाली 15547/48 जन साधारण एक्सप्रेस को हरि झंडी दिखा कर मुंबई के लिए रवाना किया. मौके […]
खुशखबरी : मुंबई से रेल संपर्क बहाल होने का स्थानीय लोगों को मिलेगा लाभ : सांसद
जयनगर : जयनगर स्टेशन पर सोमवार को हुए समारोह में स्थानीय सांसद वीरेंद्र कुमार चौधरी ने जयनगर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल तक जाने वाली 15547/48 जन साधारण एक्सप्रेस को हरि झंडी दिखा कर मुंबई के लिए रवाना किया. मौके पर सीनियर डीसीएम दिनेश कुमार के संचालन में हुए सभा में सांसद श्री चौधरी ने कहा कि स्थानीय लोगों की मांग को देखते हुए देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से रेल संपर्क बहाल कर दिया गया है. इससे स्थानीय लोगों को हर स्तर पर लाभ होगा. स्थानीय लोग इस ट्रेन से कम किराये में सफर कर सकेंगे. वहीं वाणिज्य व्यापार में वृद्धि होगी.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार मिथिलांचल के विकास के लिए हर स्तर पर पहल कर रही है. अपने इतने दिनों के कार्यकाल में ही केंद्रीय नेतृत्व ने मिथिलांचल को जन साधारण ट्रेन के रूप में नयी सौगात दी है. इस ट्रेन की मांग कई सालों से की जा रही थी. पर पूर्व के केंद्र सरकार ने जनता की भावना व उनके मांग को नजर अंदाज कर दिया.
इस कारण बड़ी रेल लाइन रहने के बाद भी लोगों को आशा के अनुरूप लाभ नहीं मिल रहा था. उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार की सराहना करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में 15 अगस्त से स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया गया. जन- जन की लोक प्रिय सरकार गरीबी मिटाओ अभियान के तहत गरीबी मिटाने का प्रयास कर रही है.
उन्होंने राज्य सरकार के अप्रत्यक्ष हमला करते हुए कहा कि तरह-तरह के गंठबंधन किये जा रहे हैं. इसलिए लोग इसे ठग बंधन कह रहे हैं. समारोह को स्थानीय विधायक अरुण शंकर प्रसाद, मुख्य पार्षद राधा देवी, मंडल रेल प्रबंधक अरुण मलिक ने भी संबोधित किया. मौके पर डीजीएम महमूब खां, एआरएम विस दोहरे, सीनियर डीसीएम जफर आलम, आरपीएफ सहित रेलवे के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
दुल्हन की तरह सजी ट्रेन
जनसाधारण ट्रेन को दुल्हन की तरह सजाया गया था. इंजन से लेकर हर बोगी में फूल माला लगाया गया था. ट्रेन की साफ सफाई इस कदर की गयी थी कि ट्रेन चकाचक दिख रहा था.
सुबह से ही स्टेशन परिसर के साथ साथ आस पास के क्षेत्र में लोगों की चहल कदमी बढ गयी थी. रेलवे प्रशासनिक अधिकारी के साथ साथ हर कर्मचारी व आम जनता भी छोटी छोटी बातों पर ध्यान देकर ट्रेन को सजाने में लगे थे. दोपहर तक रेलवे परिसर में सैकड़ों लोग जमा हो गये थे. शाम होते होते परिसर में लोगों के पांव रखने तक की जगह नहीं थी. निर्धारित समय पर सांसद वीरेंद्र चौधरी के साथ साथ रेलवे के अधिकारियों, अन्य जनप्रतिनिधियों ने ट्रेन को रवाना किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement