Advertisement
मधुबनी में झड़प, महिला समेत 12 जख्मी
बासोपट्टी (मधुबनी) : मधुबनी के खौना गांव में शनिवार की देर शाम एसएसएबी जवानों व ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प हुई. इसमें महिला समेत दर्जनभर लोग घायल हो गये. इसमें एसएसबी के पांच जवान व अधिकारी भी शामिल हैं. ग्रामीणों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बासोपट्टी में चल रहा है. वहीं, एसएसबी जवानों का इलाज […]
बासोपट्टी (मधुबनी) : मधुबनी के खौना गांव में शनिवार की देर शाम एसएसएबी जवानों व ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प हुई. इसमें महिला समेत दर्जनभर लोग घायल हो गये. इसमें एसएसबी के पांच जवान व अधिकारी भी शामिल हैं. ग्रामीणों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बासोपट्टी में चल रहा है. वहीं, एसएसबी जवानों का इलाज पीएचसी जयनगर में चल रहा है.
ग्रामीणों व एसएसबी की ओर से अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. झड़प के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी है, हालांकि बासोपट्टी पुलिस गांव में कैंप कर रही है. एसपी राजेश कुमार ने बताया है कि मामले को लेकर उत्पन्न विवाद के बाद दोनों पक्षों के बीच सुलह के लिए शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी है.
एसएसबी ने लूट का लगाया आरोप. इधर, बासोपट्टी थाना में 14 वीं वाहिनी के उप सेनानायक संजीव कुमार सिंह ने अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. प्राथमिकी में कहा है कि शनिवार की शाम गश्ती कमांडर मिंटू कुमार सिंह के नेतृत्व में जवान लौट रहे थे, तभी खौना बाजार चौक पर ग्रामीण गश्ती दल को रोक कर गाली-गालौज करने लगे.
जवान अपने बचाव के लिये सीमा चौकी पर भाग गये. उसके बाद ग्रामीणों ने खौना बाजार पर ही कंपनी के कमांडर जनार्दन कुमार वर्मा को वाहन सहित घेर कर पथराव किया. इसमें कमांडर के सिर पर काफी चोट आयी. उसके बाद ग्रामीणों ने सीमा चौकी के अंदर घुसकर पथराव कर गाली-गालौज कर रहे थे. कैंप पर हथियार व सरकारी सामान लूटने का प्रयास करने लगे.
उसी समय उपसेनानायक संजीव कुमार व सहायक विनोद कुमार के बोलेरो से आने के क्रम में चौक पर ही वाहन को क्षतिग्रस्त कर पथराव किया. इसमें उन दोनों को भी चोट आयी. एसएसबी ने ग्रामीणों पर आरोप लगाया कि सैकड़ों लोगों ने सरकारी सामान को नष्ट करने का प्रयास किया. शनिवार को ही मुख्य आरक्षी उज्जवल दास सहित अन्य अधिकारियों ने गांवों का जायजा लिया था. थाना में दिये गये आवेदन में ग्रामीणों पर आरोप लगाया गया हैं कि गांव के ही कुछ लोग तस्करी में लिप्त हैं. सीमा पार जाने से सामान रोकने को लेकर ग्रामीण एसएसबी जवानों से नाराज हैं.
गांव में पुलिस तैनात
बासोपट्टी थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गांव में दोनों पक्षों की ओर से एक शांति बैठक भी की गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसमें पूरी तरह निष्पक्षता बरती जायेगी. घटना की सूचना मिलने के बाद से ही थाना पुलिस गांव में तैनात है.
एसएसबी जवानों पर पिटाई का आरोप
बताया जाता है, शनिवार की देर शाम आठ बजे खौना गांव के बाजार में एसएसबी जवान और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गयी. लाठी-डंडा से लैस एसएसबी जवानों ने बाजार के सब्जी विक्रेताओं समेत अन्य की जमकर पिटायी. इसके बाद बाजार में कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गयी. बाद में ग्रामीणों ने भी एसएसबी जवानों का विरोध किया.
इसके बाद हिंसक झड़प हो गयी. झड़प में सब्जी विक्रेता दयावती देवी, खुशबू कुमारी, प्रमोद सहनी, शिवनाथ महतो, सरोज सहनी व देवेंद्र चौधरी घायल हो गये. ग्रामीणों की ओर से हुई रोड़ेबाजी में एसएसबी खौना बीओपी के उज्जवल दास, जनार्दन कुमार वर्मा, संजीव कुमार मिन्न, मंटू कुमार व विनोद कुमार भी घायल हुए हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले दिनों एसएसबी जवानों के खिलाफ थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी थी. इससे आक्रोशित होकर जवानों ने शनिवार को ग्रामीणों की पिटाई की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement