मधुबनीः मनरेगा, सामाजिक आर्थिक जनगणना सहित अन्य योजनाओं को लेकर बुधवार को विभागीय सचिव ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये समीक्षा किया एवं कई आवश्यक निर्देश दिये. आपदा विभाग स्थित वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष में उप विकास आयुक्त डी एन मंडल ने उन्हें जिले के वर्तमान स्थिति से अवगत कराया.
इस दौरान सचिव ने मनरेगा को लेकर लोगों व प्रतिनिधियों द्वारा दिये गये आपत्ति कंडिका का निराकरण यथाशीघ्र करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि आपत्ति का निबटारा नहीं होने से काम ना सिर्फ प्रभावित हो रहा है बल्कि राज्य स्तर पर रैंकिंग में भी निरंतर कमी आती जा रही है. इसी प्रकार सामाजिक आर्थिक जनगणना कार्य को भी जल्द ही पूरा करने का निर्देश दिया. सचिव के निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन ने सभी पीओ को मनरेगा योजना को लेकर विभाग के निर्देश से अवगत कराते हुए मामले का निष्पादन करने को कहा है.
वहीं सामाजिक आर्थिक जनगणना कार्य में लगे अधिकारियों को भी काम में तेजी लाते हुए समय से पूरा करने का निर्देश दिया है.