मधवापुर . इंडो नेपाल सीमा पर तैनात 48 वीं बटालियन बीओपी मधवापुर, परसा व बिहारी के एसएसबी जवान व स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 2760 बोतल शराब बरामद की गयी. जबकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. मिली जानकारी के अनुसार कुल 23 बोरियों में शराब रखी गयी थी. सभी शराब की बोरियों को एक रस्सी से बांधकर उसे धौस नदी में फेंका गया था. जहां से शराब बरामद हुई है. इस संबंध में अज्ञात के विरुद्ध स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

