हरलाखी . भारत नेपाल सीमा पर तैनात 48 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने दो अलग-अलग कार्रवाई में दो बाइक सहित 2426 बोतल नेपाली देसी शराब जब्त की. हालांकि दोनों ही कार्रवाई में तस्कर भागने में सफल हो गये. हरिने कैंप में तैनात मुख्य आरक्षी सुरेंद्र सिंह, आरक्षी संजय कुमार, प्रभाकर शर्मा सहित अन्य जवान संयुक्त रूप से नाका ड्यूटी के लिए निकले हुए थे. इसी दौरान नेपाल से शराब लेकर आ रहे दो तस्कर एसएसबी जवान को दूर से ही देख शराब लदा बाइक छोड़कर वापस नेपाल भाग गये. दोनों बाइक पर लदे बोरी से कुल 1260 बोतलें शराब जब्त हुई. वहीं दूसरी कार्रवाई पिपरौन की है. जहां सीमा स्तंभ के समीप नाका ड्यूटी पर तैनात एसएसबी जवानों को देख सिर पर शराब लेकर आ रहे करीब आधा दर्जन तस्करों ने शराब को पटक कर वापस नेपाल भाग गये. इस मामले में एसएसबी ने कुल 1166 बोतलें शराब जब्त की. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने कहा कि दोनों ही कार्रवाई में अज्ञात तस्करों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

