बेनीपट्टी . अरेर थाना परिसर में विभिन्न कांडों में जब्त नेपाली देसी व विदेशी तथा चुलाइ शराब का नष्टीकरण किया गया. दंडाधिकारी सह सीओ अभिषेक आनंद की उपस्थिति में पुलिस ने कुल 6 कांडों में जब्त देसी-विदेशी और चुलाइ शराब को जेसीबी मशीन से नष्ट कर थाने के एक कोने में दबा दिया गया. अरेर थानाध्यक्ष आनंद शंकर गौरव ने कहा कि 157.500 लीटर देसी, 15.890 लीटर विदेशी और 62 लीटर चुलाई शराब नष्ट किया गया है. इस नष्टीकरण में कुल 235 लीटर शराब को नष्ट किया गया है. वरीय अधिकारियों से निर्देश मिलने के बाद फिर बचे हुए शराब का भी नष्टीकरण किया जायेगा. मौके पर सीआइ ध्रुव कुमार मंडल और एसआइ सुनीता कुमारी सहित अन्य पुलिस कर्मी भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

