10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएम के जनता दरबार के 1452 आवेदन हैं लंबित

डीएम के जनता दरबार कार्यक्रम में लंबित आवेदनों की संख्या 1452 है. डीएम के जनता दरबार में अभी तक 1752 आवेदन पड़े हैं.

मधुबनी . डीएम के जनता दरबार कार्यक्रम में लंबित आवेदनों की संख्या 1452 है. डीएम के जनता दरबार में अभी तक 1752 आवेदन पड़े हैं. जिसमें से 320 आवेदनों का ही निष्पादन हो पाया है. पिछले सप्ताह तक लंबित आवेदन पत्रों की संख्या 1435 थी. प्रतिवेदित सप्ताह में 337 परिवार पत्र प्राप्त हुआ है. इनमें सबसे अधिक 1179 मामला जिला राजस्व शाखा में लंबित है. डीएम ने समीक्षा कार्यवाही में कहा है कि ऐसा देखा जा रहा है कि लंबित परिवाद पत्रों की संख्या में उत्तरोत्तर वृद्धि हो रही है. डीएम के जनता में आने वाले आवेदनों में अपेक्षा की जाती है कि उनके द्वारा समर्पित किए गए परिवाद पत्रों पर सम्यक एवं परिणात्मक कार्रवाई हो. डीएम ने सभी संबंधित पदाधिकारी को पुनः निर्देश दिया है कि जनता दरबार में प्राप्त परिवाद पत्रों की तथ्यात्मक कार्रवाई कर कृत कार्रवाई से संबंधित प्रतिवेदन प्रभारी पदाधिकारी जिला लोक शिकायत निवारण कोषांग मधुबनी सह नोडल पदाधिकारी को भेजना सुनिश्चित करेंगे. डीएम ने कहा कि आवेदन पत्रों की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि कतिपय पदाधिकारी के स्तर पर निष्पादन की स्थिति शून्य प्रदर्शित रहती है. यह स्थिति स्वीकार योग्य नहीं है. इसलिए सभी पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि अगली बैठक में किसी भी पदाधिकारी के निष्पादन की स्थिति शून्य प्रदर्शित नहीं हो. इसका अनुपालन सख्ती से किया जाए. डीएम के जनता दरबार का विभाग बार लंबित आवेदनों की संख्या जिला आपूर्ति शाखा के छह, जिला राजस्व शाखा के 1179, जिला विधि शाखा के 8, जिला पंचायती राज पदाधिकारी कार्यालय के 95, जिला आपदा प्रबंधन शाखा के 5, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के 15, जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय की 31 आईसीडीएस के 11, जिला निबंधन कार्यालय के 9, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के 15, सिविल सर्जन कार्यालय के 4, जिला परिवहन कार्यालय के 4, उप विकास आयुक्त कार्यालय के 3, अनुमंडल पदाधिकारी फुलपरास कार्यालय के 11, एसडीओ सदर कार्यालय के 5,एसडीओ जयनगर कार्यालय के 4, एसडीओ बेनीपट्टी कार्यालय के 5 सहित कई अन्य कार्यलयों के विरुद्ध दिए आवेदन लंबित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel