बाबूबरही : पूर्वी बाजार स्थित चौधरी टीवीएस बाइक एजेंसी में गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने तकरीबन 2 लाख 50 हजार रुपया नकद और सीसीटीवी के मॉनीटर की चोरी कर ली. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच लोगों से पूछताछ की. फिर शक के आधार पर एजेंसी के ही एक कर्मी मोहन राम को हिरासत में लेकर पूछताछ करने ले गई. थाना क्षेत्र के तेघरा गांव निवासी एजेंसी के मालिक संजीव कुमार ने बताया कि एजेंसी को बंद कर तकरीबन रात के 8 बजे घर को निकल गए.
Advertisement
एजेंसी का ताला तोड़ 2.50 लाख की चोरी
बाबूबरही : पूर्वी बाजार स्थित चौधरी टीवीएस बाइक एजेंसी में गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने तकरीबन 2 लाख 50 हजार रुपया नकद और सीसीटीवी के मॉनीटर की चोरी कर ली. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच लोगों से पूछताछ की. फिर शक के आधार पर एजेंसी के ही एक कर्मी मोहन राम […]
कहा कि देर शाम बाइक बिक्री का पैसा तकरीबन ढाई लाख रुपए काउंटर में ही छोड़े थे. सुबह जब उनका भाई राजेश कुमार एजेंसी को खोले तो अंदर का गेट व कैश काउंटर टूटा हुआ था. कैश काउंटर में रखा नगद रुपया व सीसीटीवी मॉनीटर गायब था. सीसीटीवी फुटेज को जब खंगाला गया तो दो चोर को छत के रास्ते सीढ़ी से अंदर आते दिखे. अंदर आने के बाद चोरों ने पहले टूल बॉक्स से पिलास, छेनी, स्क्रू ड्राइवर सहित अन्य औजार निकाला.
फिर अंदर का दरवाजा खोल प्रवेश करते दिखा. सीसीटीवी कैमरा में चोर कैश काउंटर को उक्त औजार से तोड़कर उसमें रखे कैश व सीसीटीवी मॉनीटर लेकर उसी रास्ते निकलते देखा गया. फुटेज में चोर मोबाइल से किसी अन्य साथी से बात भी कर रहा था. थानाध्यक्ष संजय कुमार, एसआई बीडी मंडल, डीके ओझा सहित अन्य पुलिस बल घटनास्थल का दौरा कर छानबीन प्रारंभ कर दी.
हिरासत में लिये कर्मी से मिले सुराग पर बाबूबरही बाजार पूरब चर में स्थित डिघिया पोखर के पानी से सीसीटीवी का मॉनीटर पुलिस ने बरामद कर लिया. सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार हिरासत में लिए कर्मी ने चोरी में अपनी संलिप्तता को स्वीकार कर ली है. समाचार लिखे जाने तक थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी. प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement