27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घने कोहरे से लोगों की रफ्तार पर ब्रेक, परेशानी

मधुबनी : पिछले दो दिनों से घने कुहासे व पछिया हवा के कारण आम जनजीवन प्रभावित रहा है. बुधवार को भी घने कोहरे के कारण जिला ठंड की चपेट में रहा. खासकर स्कूल जाने में बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ा. कुहासे में बसों व वाहनों का रफ्तार कम रही. एक बजे के बाद […]

मधुबनी : पिछले दो दिनों से घने कुहासे व पछिया हवा के कारण आम जनजीवन प्रभावित रहा है. बुधवार को भी घने कोहरे के कारण जिला ठंड की चपेट में रहा. खासकर स्कूल जाने में बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ा. कुहासे में बसों व वाहनों का रफ्तार कम रही. एक बजे के बाद कुछ देर के लिये धूप खिलने से लोगों ने राहत ली.

कुहासा इस कदर छाया था कि मुश्किल से दस फुट तक ही लोग दिख पा रहे थे. आलम यह था कि सड़‍क पर चलते राहगीर दिखाई नहीं दे रही थी. लोग वाहन का परिचालन लाइट जलाकर कर रहे थे. कुहासा ने वाहन के रफ तार पर रोक लगा दी थी. यह स्थिति अगले दो दिनों तक बने रहने की संभावना है.

जिससे जन जीवन प्रभावित रह सकता है. हालांकि बुधवार को एक बजे के बाद धूप खिलने के कारण मोहल्ला व शहर की सड़कों पर चहल पहल बढ़ गई. लेकिन शाम होते ही कुहासे की चादर धीरे-धीरे फैलने लगी. दोपहर में जहां धूप सहारा बना वहीं शाम होते ही घर में अलाव का सहारा लिया. पिछले दो दिनों से कुहासा छाने व पछिया हवा लोगों को हलकान किये हुए है. मौसम विभाग के अनुसार धने कुहासे के कारण अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी नहीं हो रही.

दिल के मरीज रखें विशेष ख्याल

ठंड में दिल के मरीज विशेष ख्याल रखना जरूरी है. ठंड के कारण हर्ट अटैक व ब्रेन हेमरेज होने का खतरा रहता है. कई बार रक्तचाप बढ़ने का खतरा रहता हे. सुगर के मरीज जिन्हें उच्च रक्तचाप है उन्हें घर में व्यायाम जरूर करना चाहिए. विशेष बीमारी से लड़ने की क्षमता बनी रहे. ठंड में हाथ पैर साफ रखना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें