प्रतिनिधि, बेनीपट्टी
स्थानीय थाना के गम्हरिया गांव के महापात्र टोल गैस में भीषण आगलगी की घटना सामने आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार अगलगी की इस घटना में एक दस वर्षीय बच्चे की झुलसने से मौत हो गयी है. साथ ही आगलगी में दो बच्चे फंसे हुए हैं. कई मवेशी जल चुके हैं. खबर प्रेषण तक गांव के लोग हतोत्साहित थे. स्थानीय लोगों के द्वारा बेनीपट्टी थाना को सूचना देकर प्रशासन से अग्निशामक वाहन की व्यवस्था किये जाने की मांग की गयी.
सूचना मिलते ही अग्निशमन वाहन के साथ बेनीपट्टी थाना पुलिस घटना स्थल की ओर रवाना हो चुकी थी. घटना गुरुवार की रात तकरीबन साढ़े 8 बजे के आस-पास की बतायी जा रही है और करीब आधे घंटे से अधिक देर तक चली अगलगी की घटना से परेशान लोगों के वश में आग पर काबू पाना मुमकिन नहीं हो रहा है.
हालांकि घटना पर खबर भेजे जाने तक घटना पर पूरी तरह नियंत्रण नहीं हो पाने की वजह से बच्चे की मौत की प्रशासनिक पुष्ठि और पहचान अभी नहीं हो सकी है. अफरा तफरी का माहौल कायम है और तकरीबन लाखों की परिसंपत्ति की क्षति होने की बात कही जा रही है.