अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश त्रिलोकी दुबे ने सुनाया फैसला
Advertisement
दोहरे हत्याकांड में छह को मिला आजीवन कारावास
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश त्रिलोकी दुबे ने सुनाया फैसला भेजा थाना क्षेत्र के बकुआ गांव में दो सगे भाइयों की हुई थी हत्या झंझारपुर : भेजा थान क्षेत्र के दोहरे हत्या मामले की झंझारपुर कोर्ट के एडीजे त्रिलोकी दुबे की अदालत में सोमवार को सुनवाई हुई. न्यायालय ने दोनों पक्ष की बहस सुनने के […]
भेजा थाना क्षेत्र के बकुआ गांव में
दो सगे भाइयों की हुई थी हत्या
झंझारपुर : भेजा थान क्षेत्र के दोहरे हत्या मामले की झंझारपुर कोर्ट के एडीजे त्रिलोकी दुबे की अदालत में सोमवार को सुनवाई हुई. न्यायालय ने दोनों पक्ष की बहस सुनने के बाद बकुआ निवासी देवचंद्र यादव, महाकांत यादव, लक्ष्मण यादव, अनिल यादव, मनोज यादव व सरोज यादव को दफा 302 भादवि में आजीवन सश्रम कारावास की सजा सुनायी है.
साथ ही प्रत्येक को 20-20 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया है. जुर्माने की राशि नहीं देने पर तीन-तीन वर्ष अतिरिक्त सश्रम कारावास की सजा भुगतनी होगी. अभियोजन की ओर से अपर लोक अभियोजक इंद्रकांत प्रसाद ने बहस करते हुए न्यायालय से कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की थी. बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता रमेश ठाकुर व विपिन झा ने न्यायालय से कम से कम सजा देने की मांग की थी.
क्या है मामला : अभियोजन के अनुसार पुराने रंजिश को लेकर उक्त आरोपियों ने एक नवंबर 2000 को बिकन यादव व विद्यानंद यादव को हथौड़ा, लाठी व ईंट से मारपीटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था. मारपीट में जख्मी दोनों की इलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गयी थी. इस बावत मृतक के भाई रामाशीष यादव के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. विदित हो कि इस मामले को लेकर 16 दिसंबर को उक्त आरोपियों को दोषी करार दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement