22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2.85 करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित

मधुबनी : पिछले 16 दिसंबर को जिले के रैयाम(बलहा) स्थित सुनैना किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप के मालिक धनंजय कुमार झा की अपराधियों द्वारा निर्मम हत्या व लूट के विरोध में प्रदेश संघ के आह्वान पर पेट्रोलियम डीलर एशोसिएशन ने सभी पेट्रोल पंप बंद रहा. जिले के सभी 95 पेट्रोल पंप पर आवश्यक सेवा को […]

मधुबनी : पिछले 16 दिसंबर को जिले के रैयाम(बलहा) स्थित सुनैना किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप के मालिक धनंजय कुमार झा की अपराधियों द्वारा निर्मम हत्या व लूट के विरोध में प्रदेश संघ के आह्वान पर पेट्रोलियम डीलर एशोसिएशन ने सभी पेट्रोल पंप बंद रहा. जिले के सभी 95 पेट्रोल पंप पर आवश्यक सेवा को छोड़कर किसी को पेट्रोल व डीजल नहीं मिला. लोगों को बैरंग वापस लौटना पड़ा. बंद शांत व सफल रहा. इस दौरान पेट्रोल डीलर आक्रोशित दिखे.

एक अनुमान के मुताबिक पेट्रोल पंप हड़ताल से करीब तीन करोड़ का कारोबार प्रभावित रहा. जिसमें सरकार को राजस्व की भारी क्षति बतायी जा रही है. शुक्रवार की सुबह से ही पेट्रोल डीलर द्वारा जगह जगह शांति पूर्ण बंद कराते देखे गए. लोगों को समझा बुझाकर वापस भेजा जा रहा था.

लोगों को परेशानी. एसोसिएशन द्वारा बंद को लेकर आम लोगों को परेशानी हुई. पंप बंद रहने के कारण लोग पंप से वापस लौट रहे थे. हालांकि जिन्हें जानकारी थी उन्हें परेशानी नहीं हुई. सुरेंद्र कुमार, पवन कुमार, श्याम झा सुमन, महेश महतो, सुभाष मिश्र, रोहित कुमार आदि दर्जनों लोगों ने बताया कि पंप बंद रहने से पेट्रोल नहीं मिली. जिससे परेशानी हुई. इधर पंप बंद रहने से खुले जगह में सड़क के किनारे पेट्रोल बेचा जा रहा था. जिसके लिए लोगों को अधिक पैसा देना पड़ रहा था.
पीड़ित परिवार से मिले प्रदेश अध्यक्ष. प्रदेश अध्यक्ष व जिला एसोसिउशन के सदस्यों ने पीड़ित परिवार से मिलकर हर संभव मदद का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि सरकार से पेट्रोल डीलरों से सुरक्षा की मांग भी की. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष प्रभात कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष आनंद डोकानिया, सचिव राहुल पूर्वे, संयुक्त सचिव विनीत टिबड़ेवाल, देवेंद्र नाहता, प्रदीप लाडिया, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार झा राजा, प्रभाकर झा, मनीष महासेठ सहित अन्य मौजूद थे.
बेनीपट्टी में पेट्रोल और डीजल के लिये भटकते रहे वाहन चालक
बेनीपट्टी : अनुमंडल के पेट्रोल पंपों को 24 घंटे के लिये बंद कर सरकार व पुलिस प्रशासन को नींद से जगाने का प्रयास किया गया. पेट्रोल पंप बंद रहने के कारण वाहन चालक पेट्रोल और डीजल के लिये एक के बाद एक पंपों का चक्कर लगाते रहे. पर उन्हें निराशा ही हाथ लगी. और काफी परेशानी भी झेलनी पड़ी. कई लोग तो वाहन में तेल खत्म हो जाने के कारण वाहन लेकर पैदल ही जाते दिखे.
शुक्रवार को अनुमंडल प्रक्षेत्र के तकरीबन ढाई दर्जन पेट्रोल पंप पूरी तरह बंद कर सांकेतिक विरोध व्यक्त किया. इस बाबत पूछे जाने पर एक पेट्रोल पंप कर्मी ने बताया कि आयेदिन लगातार अपराधियों द्वारा पेट्रोल पंप मालिक व कर्मियों को निशाना बनाया जा रहा है. पिछले कुछ दिनों में जिले के आधे दर्जन से अधिक पेट्रोल पंपों पर अज्ञात हथियारबंद अपराधियों द्वारा तांडव मचाया जा चुका है. जिसमें कई जाने जा चुकी हैं और कई लाख रुपये लूटे जा चुके हैं.
चालकों को हुई परेशानी . हरलाखी : प्रखंड क्षेत्र के मधुबनी टोला, कलना, बिटुहर मुसहरी टोल एवं हरलाखी स्थित पेट्रोल पम्पों पर दिन भर सन्नाटा पसरा रहा. जिले में पेट्रोल पम्पों पर बढ़ते अपराधों के विरोध में पंप मालिकों के 24 घंटे हड़ताल के कारण दिन भर लोगों के गाडियों में ईंधन नहीं मिल सका. लेकिन पेट्रोल पम्पों पर दिन भर सन्नाटा पसरा रहा.
लोगों को उठानी पड़ी परेशानी. झंझारपुर. रैयाम पेट्रोल पंप संचालक की हत्या के विरोध में अनुमंडल क्षेत्र के पेट्रोल पंप बंद रहा. जिस कारण पेट्रोल व डीजल लेने में लोगों को काफी परेशानी हुई. इधर, संचालक की हत्या के विरोध में पंप संचालकों ने पंप बंद कर शांति पूर्ण प्रदर्शन किया. इन लोगो की मांग पेट्रोल पंप पर सुरक्षा प्रदान करने एवं 16 दिसंबर की धनंजय झा की गोली मारकर हत्या में शामिल हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने आदि शामिल है.
पेट्रोल पंप संचालक सह संयुक्त सचिव विनित कुमार टिवड़ेवाल, बिहार पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन अध्यक्ष प्रभात कुमार सिंह, मधुबनी आनंद दोकानिया, अशोक मित्तल, अशोक कुमार झा, प्रभाकर झा, राजेश कुमार झा, राहुल पूर्वे, मनीष महासेठ, प्रदीप झा, दिनेष धिरासारिया, दिपेंद्र झा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें