झंझारपुर : जिला विकास कार्यालय मधुबनी के महिला लिपिक व झंझारपुर नगर पंचायत निवासी वीणा दास के अकाउंट से 12 हजार रुपए निकाल लिया है. इस संबंध में पीड़िता लिपिक ने झंझारपुर थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
उन्होंने अपने लिखित बयान में कहा है कि भारतीय स्टेट बैंक झंझारपुर के खाता संख्या 11302-612295 जो उनके वेतन मद का खाता है, उससे 12 हजार रुपए निकाल लिया गया है. जबकि एटीएम उनके पास ही रहता है. इस बात की जानकारी उन्हें मोबाइल से मैसेज के माध्यम से मिली. जिस पर उन्होंने बैंक के टॉल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज की. बाद में इस मामले को लेकर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज किया गया है.