मधेपुर : थाना क्षेत्र के पीपरा गांव के पुल के समीप चार पहिया वाहन पर सवार चार अज्ञात अपराधियों ने एलआईसी के एक अधिकारी के साथ लूटपाट की. घटना मंगलवार की रात्रि लगभग लगभग 8: 30 बजे की बतायी जा रही है. अपराधियों ने एलआईसी अधिकारी संजय कुमार झा को पिस्टल की नोक पर उनसे 12 हजार रुपये नकद, एक मोबाइल, ऑफिस के तिजौरी की चाभी, बाईक की चाभी एवं बाईक की डिक्की में रखे एक बैग लूटकर चलते बने़ एलआईसी के अधिकारी संजय कुमार झा भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा में असिस्टेंट प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं.
तथा मधेपुर थाना क्षेत्र के मधेपुर पुरानी बस स्टैंड निवासी हैं. घटना उस समय घटित होने की बात बतायी गयी है. जब वह झंझारपुर स्थित एलआईसी कार्यालय से ड्यूटी कर वापस अपने घर लौट रहे थे़ इस घटना को लेकर संजय झा ने बुधवार को मधेपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है़ जिसमें चार अज्ञात लोगों को नामजद किया गया है़ दर्ज करायी प्राथमिकी में उन्होंने कहा है कि वह आफिस से ड्यूटी कर बाईक से अपने घर लौट रहे थे.
पूरे रमचंद्रा गांव के समीप एक चार पहिया वाहन पीछे से आ रहा था़. पिपरा गांव के पुल के समीप बाईक को आेवरटेक कर चार पहिया वाहन पर सवार चा लोगों में से तीन लोग बाहर निकलकर लूट की घटना को अंजाम दिया़ जिस दिशा से आया था उसी दिशा में भाग गये. थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है तथा संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की जा रही है.