मधुबनी : पैक्स चुनाव के पांचवें चरण में तीन प्रखंडों के 55 पैक्सों में मंगलवार को मतदान होगा. शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन व पुलिस ने सुरक्षा की तैयारी पूरी कर ली है. मतदान के लिए मतदान कर्मियों को सभी आवश्यक सामग्रियों के साथ मतदान केंद्र के लिए भेज दिया गया है.
Advertisement
पैक्स चुनाव के पांचवें चरण का मतदान आज, तैयारी पूरी
मधुबनी : पैक्स चुनाव के पांचवें चरण में तीन प्रखंडों के 55 पैक्सों में मंगलवार को मतदान होगा. शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन व पुलिस ने सुरक्षा की तैयारी पूरी कर ली है. मतदान के लिए मतदान कर्मियों को सभी आवश्यक सामग्रियों के साथ मतदान केंद्र के लिए भेज दिया गया है. विदित हो कि […]
विदित हो कि जिले के बेनीपट्टी, हरलाखी व घोघरडीहा प्रखंडों के 55 पैक्सों के 139 मतदान केंद्रों पर 79 हजार 918 मतदाता मंगलवार को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. बेनीपट्टी प्रखंड के 35 पैक्सों के 85 मतदान केंद्रों पर 49 हजार 755 मतदाता, हरलाखी प्रखंड के 16 पैक्सों के 40 मतदान केंद्रों पर 22 हजार 559 एवं घोघरडीहा प्रखंड के 6 पैक्सों के लिए 14 मतदान केंद्रों पर 7 हजार 604 मतदाता अपना मत डालेंगे.
तीन प्रखंडों में 55 पैक्सों में होगा मतदान. पांचवें चरण में मंगलवार को तीन प्रखंडों के बेनीपट्टी, हरलाखी, घोघरडीहा प्रखंड 55 पैक्सों में 139 बूथों पर मतदान होंगे. इसके लिए 55 दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. जबकि मतदान के लिए बनाये गये 139 मतदान केंद्रों के मतदान कार्यों के लिए बेनीपट्टी प्रखंड के लिए 440 मतदान कर्मी, हरलाखी प्रखंड के लिए 160 मतदान कर्मी व घोघरडीहा प्रखंड के 56 मतदान कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
इसके अलावे मतगणना के लिए बनाये गये प्रत्येक टेबल के लिए एक मतगणना पर्यवेक्षक व तीन मतगणना सहायक की प्रतिनियुक्ति की गयी है. वहीं शांतिपूर्ण मतदान कराने व विधि व्यवस्था के संधारण के लिए तकरीबन 170 पुलिस पदाधिकारी सहित 450 पुलिस बल को तैनात किया गया है.
मतदान के लिए जिला एवं अनुमंडल स्तर पर नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. जहां से सभी प्रखंडों के मतदान केंद्रों की पल-पल की सूचना लिया जायेगा. इसके अलावा पुलिस बल व दंडाधिकारी को शरारती व उपद्रवी तत्वों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया गया है. मतदान सुबह सात बजे से शाम के तीन बजे तक होगा. मतों की गिनती मतदान के बाद शुरू किया जाएगा.
हरलाखी में अध्यक्ष पद के लिए 43 प्रत्याशी : हरलाखी. प्रखंड क्षेत्र में पांचवें चरण के पैक्स चुनाव में 20 हजार 552 मतदाता वोट डालेंगे. आज सुबह सात बजे से चुनाव प्रक्रिया शुरू होगी. शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है. प्रखंड में पैक्स चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए 43 व सदस्य के लिए 142 उम्मीदवार चुनावी मैदान में रह गए हैं. चुनाव सम्पन्न होने के बाद रात को मतगणना करायी जायेगी.
निर्वाची पदाधिकारी अरुणा कुमारी चौधरी ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच 36 बूथों पर शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव करायी जाएगी. शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर 18 संवेदनशील व 18 अति संवेदनशील बूथ बनाया गया है. मतगणना दीन दयाल उच्च विद्यालय उमगांव के भवन में सीसीटीवी कैमरा के दायरे में होगी.
मतगणना के लिए आठ टेबल लगाये गये है. जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बीच मतगणना होगी. उन्होंने बताया कि चुनाव से संबंधित किसी भी शिकायत की सूचना हेल्पलाइन नंबर 6287941127 पर कर सकतें है. शिकायत के आधार पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी. इधर शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर हरलाखी पुलिस व खिरहर पुलिस सक्रिय है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement