बेनीपट्टी : पांचवें चरण में 17 दिसंबर को होनेवाले पैक्स चुनाव के मतों की गिनती के लिए तैयारी को लेकर प्रशासनिक चहलकदमी तेज हो गयी है. अनुमंडल मुख्यालय स्थित श्री लीलाधर उच्च विद्यालय को मतगणना केंद्र बनाया गया है. जहां सभी आवश्यक सुविधा बहाल की जा रही है.
सोमवार को एसडीएम मुकेश रंजन ने अधिकारियों के साथ मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान मौजूद पदाधिकारियों और कर्मियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिये. उन्होंने मतगणना केंद्र, बज्रगृह, प्रवेश और निकास द्वार, मतगणना कक्ष, बैरिकेडिंग स्थल, ड्रॉप गेट स्थल, केंद्र परिसर सहित कई स्थलों का जायजा लिया.
इस दौरान एसडीएम ने विद्यालय के चारों ओर बांस बल्ले से बैरिकेडिंग करने, सीसीटीवी लगाने का निर्देश बीपीआरओ गौतम आनंद को दिया. मौके पर बीपीआरओ गौतम आनंद, पंचायत सचिव आनंद मोहन चौधरी, ललित कुमार ठाकुर, अनिल साफी, मो. हारून सहित अन्य कर्मी भी मौजूद थे.