23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सकरी में जुलूस निकाल रहे छात्र व लोगों में मारपीट, तनाव

सकरी : छात्र संघ का चुनाव परिणाम आने के बाद एक संगठन द्वारा निकाले गये जुलूस में शामिल छात्र व ब्रह्मपुर गांव के लोगों के बीच सकरी में जमकर मारपीट हुइ. इस दौरान दोनों ओर से रोड़ेवाजी की गयी. जिसमें करीब एक दर्जन लोगों के घायल होने की बात सामने आ रही है. हालांकि घायलों […]

सकरी : छात्र संघ का चुनाव परिणाम आने के बाद एक संगठन द्वारा निकाले गये जुलूस में शामिल छात्र व ब्रह्मपुर गांव के लोगों के बीच सकरी में जमकर मारपीट हुइ. इस दौरान दोनों ओर से रोड़ेवाजी की गयी. जिसमें करीब एक दर्जन लोगों के घायल होने की बात सामने आ रही है.

हालांकि घायलों की पूरी जानकारी नहीं मिल सकी. घटना की सूचना मिलते ही डीएम शीर्षत कपिल अशोक व एसपी डा. सत्य प्रकाश सहित सकरी, पंडौल के थाना पुलिस, बीडीओ,सीओ व भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच मामले को शांत करने में जुट गये हैं. देर शाम तक अधिकारी मौके पर डटे रहे. जानकारी के अनुसार देर शाम पंडौल रास नारायण कॉलेज में चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद एक छात्र संगठन ने विजय जुलूस निकाला.
जुलूस सकरी स्टेशन के करीब पहुंचा. इसी बीत ब्रहमपुर गांव के एक व्यक्ति जो शादी का सामान लेकर अपने बाइक से गांव जा रहे थे उन्हें धक्का लग गया और वे गिर गये. इस बात पर वे छात्रों को भरा बुरा कहने लगे तो कुछ छात्रों ने उनके साथ मारपीट की.
बाद में छात्रों का हुजूम ब्रह्मपर गांव की ओर गया. जहां पर मारपीट की जानकारी होते ही ब्रह्मपुर के लोग छात्रों को खदेड़ कर पीटना शुरू किया. जमकर छात्रों को पीटा. इससे छात्र सकरी स्टेशन की ओर भागे. बताया जा रहा है कि ब्रह्मपुर के लोगों ने सकरी में आकर कुछ दुकानों में तोड़ फोड़ की. इस घटना के बाद सकरी के स्थानीय लोग भी इसमें शामिल हो गये और वे छात्रों का पक्ष लेने लगे. जिससे माहौल और खराब हो गया.
दोनों पक्षों से जमकर रोड़ेवाजी होने लगी. बाद में घटना की जानकारी थाना पुलिस व अधिकारियों को दी गयी. इसी बीच प्रमंडलीय बैठक से वापस आ रहे डीएम ने माहौल को खराब होते देखा तो यहीं पर रूक गये और फोर्स को बुलाने का आदेश दिया. मुख्यालय से एसपी डा. सत्य प्रकाश भी पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में किया. मौके पर सकरी थानाध्यक्ष अशोक कुमार, पंडौल थानाध्यक्ष अनोज कुमार, बीडीओ महेश्वर प्रसाद, सीओ पंकज कुमार सहित भारी संख्या मेंपुलिस बल मौजूद था. समाचार लिखे जाने तक अधिकारी घटना स्थल पर ही मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें