पहले चरण को लेकर राजनगर, बाबूबरही व रहिका में हुआ नामांकन
Advertisement
पैक्स चुनाव को ले दूसरे दिन 40 पर्चे दाखिल
पहले चरण को लेकर राजनगर, बाबूबरही व रहिका में हुआ नामांकन राजनगर : टीपीसी भवन में पैक्स चुनाव के लिए नामांकण प्रक्रिया मंगलवार से प्रारम्भ किया गया है. इसमें 20 पंचायतों में चुनाव होना है. पांच पंचायत के पैक्स का चुनाव समयावधि समाप्त नही होने के कारण चुनाव नही हुआ है. यहां समय पूरा होने […]
राजनगर : टीपीसी भवन में पैक्स चुनाव के लिए नामांकण प्रक्रिया मंगलवार से प्रारम्भ किया गया है. इसमें 20 पंचायतों में चुनाव होना है. पांच पंचायत के पैक्स का चुनाव समयावधि समाप्त नही होने के कारण चुनाव नही हुआ है. यहां समय पूरा होने के बाद चुनाव कराया जायेगा. प्रखंड में 25 पंचायत में 25 पैक्स हैं. मंगलवार को अध्यक्ष पद के लिए पुरुष प्रत्याशी 5 एवं एक महिला प्रत्याशी कुल 6 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.
वही सदस्य पद के लिए पुरुष 8 एवं महिला 7 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. सदस्य पद के लिए कुल 15 लोगों ने पर्चे भरे. इसी प्रकार बुधवार को अध्यक्ष पद के लिए पुरुष 38 एवं महिला 2 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र भरा. अध्यक्ष पद के लिए कुल 40 पर्चे दाखिल किए गए. वही सदस्य पद के लिए पुरुष 58 एवं महिला 19 प्रत्याशियों ने अपना पर्चा भरा. सदस्य पद के लिए कुल 77 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा.
नामांकन के दूसरे दिन दो अभ्यर्थी ने भरे पर्चे : बाबूबरही. प्रखंड क्षेत्र के 20 में से 7 पंचायत में पैक्स चुनाव होना है. ई किसान भवन के सभागार में सभी पंचायतों के लिए अलग अलग काउंटर लगाया गया है. नामांकन के दूसरे दिन मात्र पचरूखी पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए एक व सदस्य पद के लिए एक अभ्यर्थी ने नामांकन के पर्चे दाखिल किया. सभी पंचायतों के अध्यक्ष का पद अनारक्षित है.
50 ने दाखिल किये नामांकन के पर्चे : रहिका. नामांकन के दूसरे दिन नामांकन कांउटर पर काफी भीड दिखी. अध्यक्षपद के लिए 9 प्रत्याशियों ने नामांकन के पर्चे दाखिल किये. वहीं सदस्य पद के लिए 41 ने नामांकन दर्ज कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement