एक साल पहले भी चालू हुआ था काम, तकनीकी वजह से था रुका
कार्यपालक अभियंता ने दी काम होने की जानकारी
मधुबनी : इस बार गर्मी के मौसम में शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को बिजली की समस्या कम होगा. विभाग द्वारा रामनगर ग्रिड से लेकर मधुबनी पावर ग्रिड तक 33 हजार पावर के तार को डबल सर्किट में बदलने को लेकर अगले महीने से काम को शुरु किया जायेगा. डबल सर्किट तार लग जाने के बाद मधुबनी ग्रिड में 33 हजार पावर का लाइन में खरावी होने की संभावना कम रहेगी.
बिजली विभाग के सप्लाई के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार ने बताया कि डबल सर्किट लाइन को लेकर एक साल पहले भी काम को चालू किया गया था, लेकिन कुछ तकनीकी
गड़बड़ी के कारण काम को रोक दिया गया था.
आइपीडीएस योजना के तहत होगा काम : इस बाबत प्रोजेक्ट के कार्यपालक अभियंता रमन कुमार ने बताया कि गर्मी के मौसम में बिजली की खपत ज्यादा हो जाने के कारण तार पर ज्यादा लोड हो जाता है. लोड ज्यादा होने के कारण अक्सर तार टूटने की शिकायत रहती थी.
इसी बजह से रामनगर ग्रिड से मधुबनी पावर ग्रिड तक डबल सर्किट लाइन को चालू करने का निर्णय लिया गया है. मधुबनी ग्रिड से रामनगर ग्रिड तक 15 किलोमीटर पुराने तार को बदलने के साथ ही नया डबल सर्किट के तार को भी लगाया जायेगा. उन्होंने बताया कि शहर के भीड़भाड़ बाले इलाका में 7 किलोमीटर तक अंडर ग्राउंड तार लगाया जायेगा. 8 किलोमीटर में जहां भीड़भाड़ नही है उस इलाके में ऊपर से तार को दिया जायेगा.
एक करोड़ से ज्यादा होंगे खर्च. : प्रोजेक्ट के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि 15 किलोमीटर में तार और बंच केबल लगाने व पोल लगाने में लगभग 1 करोड़ 7 लाख रुपये खर्च किया जायेगा. इतना ही नहीं बिजली की तार टूटने से जो घटना होती है उस पर भी रोक लगेगी.
