14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

18 पुलिस अधिकारियों को किया गया फेरबदल और पदस्थापना

आठ प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षकों की हुई थाने में पोस्टिंग मधुबनी : पुलिस अधीक्षक डॉ सत्य प्रकाश ने मंगलवार को एक इंस्पेक्टर, 14 पुलिस अवर निरीक्षक एवं 3 सहायक पुलिस निरीक्षकों का स्थानांतरण कर जिले के विभिन्न थाना में पदस्थापित किया. एसपी डा. प्रकाश ने बताया कि इन पुलिस अधिकारियों में 8 ऐसे अवर निरीक्षकों […]

आठ प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षकों की हुई थाने में पोस्टिंग

मधुबनी : पुलिस अधीक्षक डॉ सत्य प्रकाश ने मंगलवार को एक इंस्पेक्टर, 14 पुलिस अवर निरीक्षक एवं 3 सहायक पुलिस निरीक्षकों का स्थानांतरण कर जिले के विभिन्न थाना में पदस्थापित किया. एसपी डा. प्रकाश ने बताया कि इन पुलिस अधिकारियों में 8 ऐसे अवर निरीक्षकों की पदस्थापना थाना में पहली बार की गयी है, जो अपना प्रशिक्षण प्राप्त कर पुलिस केंद्र में प्रतिनियुक्त थे.

पुलिस निरीक्षक सुबोध कुमार ठाकुर प्रभारी अभियोजन कोषांग, सामान्य शाखा पुलिस कार्यालय मधुबनी, पुलिस अवर निरीक्षक कंदन बासकी को पुलिस केंद्र से रहिका थाना, एसआई सुनील कुमार झा पुलिस केंद्र से बेनीपट्टी थाना, एसआई सर्वेश कुमार झा पुलिस केंद्र से जयनगर थाना, एसआई धर्मेंद्र कुमार पुलिस केंद्र से जयनगर थाना, एसआई पुरूषोत्तम कुमार पुलिस केंद्र से राजनगर थाना, एसआई प्रेमराज पुरूषोत्तम देव पुलिस केंद्र से नगर थाना, एसआई हरिद्वार शर्मा पुलिस केंद्र से कलुआही थाना, एसआई प्रकाश चंद्र राजू पुलिस केंद्र से नगर थाना, एसआई राम चंद्र मिश्रा पुलिस केंद्र से जयनगर थाना, एसआई चितरंजन चौधरी पुलिस केंद्र से लौकही थाना, एसआई शमीम अहमद पंडौल थाना से भेजा थाना, एसआई जगदेव मंडल भेजा थाना से पंडौल थाना, एसआई जनकधारी पासवान सकरी थाना से अंधरामढ थाना, एसआई विरेंद्र कुमार ठाकुर पुलिस केंद्र से सकरी थाना, एएसआई रामाशंकर चौधरी पुलिस केंद्र से बासोपट्टी थाना, एसआई निरंजन कुमार सिंह लखनौर थाना से पुलिस केंद्र मधुबनी एवं एएसआई कृष्णदेव राय पुलिस केंद्र से लखनौर थाना स्थानांतरित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें