पंडौल के शाहपुर में विद्यापति स्मृति पर्व समारोह का हुआ आयोजन
Advertisement
विद्यापति डीह को संरक्षित करने की आवश्यकता : मंत्री
पंडौल के शाहपुर में विद्यापति स्मृति पर्व समारोह का हुआ आयोजन मधुबनी : पंडौल प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय शाहपुर संस्कृत के प्रांगण में महाकवि विद्यापति स्मृति पर्व समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम के उद्घाटन आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय, विधान पार्षद सुमन कुमार महासेठ, पूर्व विधायक रामदेव महतो, मैथिली साहित्य के पूर्व अध्यक्ष पंडित […]
मधुबनी : पंडौल प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय शाहपुर संस्कृत के प्रांगण में महाकवि विद्यापति स्मृति पर्व समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम के उद्घाटन आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय, विधान पार्षद सुमन कुमार महासेठ, पूर्व विधायक रामदेव महतो, मैथिली साहित्य के पूर्व अध्यक्ष पंडित कमलाकांत झा,वैद्यनाथ चौधरी, रहिका विद्यापति मंच के महासचिव प्रो. शीतलांबर झा ने संयुक्त रूप से किया. उद्घाटन सत्र के बाद आयोजन समिति के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के अध्यक्ष विधान पार्षद सुमन कुमार महासेठ ने की. वहीं मंच संचालन आयोजन समिति के महासचिव मनोज कुमार झा ने किया.
आयोजन समिति के द्वारा कार्यक्रम में शामिल अतिथि को पाग, दोपट्टा व पुष्प माला से सम्मानित किया. सम्मान समारोह के बाद उपस्थित अतिथियों ने अपने संबोधन में बाबा विद्यापति स्मृति पर्व समारोह पर चर्चा परिचर्चा किया. वहीं आयोजन समिति के द्वारा सेवानिवृत वरीय अपर समाहर्ता कला नाथ झा, डा. चंदन झा सहित अन्य को विद्यापति प्रसस्ति पत्र से सम्मानित किये गये.
आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने विद्यापति के जीवनी पर परिचर्चा करते हुए कहा कि कवि कोकिल विद्यापति की चर्चा के बिना मिथिलांचल की बातें करना बेइमानी होगा. विद्यापति के जीवन दर्शन से हमें सीखने की आवश्यकता है. मिथिला पेंटिंग के माध्यम से मिथिला के विद्वानों कवियों और उनकी कविताओं को राष्ट्रीय स्तर पर उतारा जायेगा.
वहीं विधान पार्षद सुमन कुमार महासेठ ने विद्यापति के संबंधित स्थानों के विकास की परिचर्चा पर जोर डाला. कहा कि विद्यापति के डीह व उनके कर्मभूमि को सहेजने व संरक्षित करने की जरूरत है. केवल समारोह का आयोजन ही इसका पूरा समर्पण नहीं होगा. हम सबों को इस दिशा में पहल करना चाहिये. आज पूरे विश्व में विद्यापति को माना व पूजा जा रहा है. पर हम लोग इस धरती को उपेक्षित कर रहे हैं. पूर्व विधायक रामदेव महतो, मुखिया राम कुमार चौधरी, राम बहादुर चौधरी, विद्यापति रहिका मंच के महासचिव प्रो. शीतलांबर, डा. इंद्रमोहन झा, मनोज चौधरी, डा. मिथिलेश झा, निरंजन झा, अंजनी कुमार मिश्र, इंद्र शेखर झा, ब्रजेश चंद्र झा, सहित दर्जनों वक्ताओं ने कार्यक्रम को संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement