तीन दिवसीय मिथिला विभूति स्मृति पर्व समारोह में सम्मान, भाषण, कवि सम्मेलन व सांस्कृतिक कार्यक्रमका किया गया आयोजन
Advertisement
सभी विभूतियों के आदि पुरुष माने जाते हैं महाकवि विद्यापति : मंत्री
तीन दिवसीय मिथिला विभूति स्मृति पर्व समारोह में सम्मान, भाषण, कवि सम्मेलन व सांस्कृतिक कार्यक्रमका किया गया आयोजन बेनीपट्टी : मिथिलांचल सर्वांगीण विकास संस्थान के तत्वावधान में मुख्यालय के श्री लीलाधर उच्च विद्यालय परिसर में तीन दिवसीय 35वां मिथिला विभूति स्मृति पर्व समारोह का आयोजन किया गया. पहले दिन शनिवार की रात सूबे के पीएचइडी […]
बेनीपट्टी : मिथिलांचल सर्वांगीण विकास संस्थान के तत्वावधान में मुख्यालय के श्री लीलाधर उच्च विद्यालय परिसर में तीन दिवसीय 35वां मिथिला विभूति स्मृति पर्व समारोह का आयोजन किया गया.
पहले दिन शनिवार की रात सूबे के पीएचइडी मंत्री विनोद नारायण झा, एसडीएम मुकेश रंजन, एसडीपीओ पुष्कर कुमार, पूर्व प्रमुख नित्यानंद झा, संस्थापक अध्यक्ष अमरनाथ झा भोलन सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रुप से दीप जलाकर उद्घाटन किया. इस दौरान आयोजन समिति के सदस्यों के द्वारा सभी आगत अतिथियों को मिथिलांचल की परंपरा के अनुसार पाग दोपटा व माला से सम्मानित किया गया.
मंत्री श्री झा ने कहा कि महाकवि विद्यापति सभी विभूतियों के आदि पुरुष के रूप में माने जाते हैं. मिथिला के विद्वानों की काफी विशेषताएं रही हैं. सभी विद्वानों ने कई पुस्तकों की रचना कर मिथिला और मैथिली को मजबूती प्रदान करने का काम किया पर खुद पर एक जीवनी तक नहीं लिख सके. जिसमें बाबा विद्यापति सबसे पहले नंबर पर हैं. उन्होंने कहा कि विद्यापति लगातार 7 राजाओं के कार्यकाल तक रहे. जिसमें से राजा शिवसिंह को राजा से अधिक अपना मित्र मानते थे.
शिव शंकर व गंगा मैया के भक्त थे बाबा विद्यापति : वहीं एसडीएम मुकेश रंजन ने कहा कि बाबा विद्यापति एक महान विद्वान, प्रसिद्ध कवि, भगवान भोलेनाथ व गंगा मैया का अनन्य उपासक और गीतकार थे. जिसके फलस्वरूप उनके द्वारा रचित गीत को सुनकर और उनकी भक्ति भावना से प्रभावित होकर भगवान भोलेनाथ नौकर-चाकर का रूप पकड़ उनकी सेवा करने उगना बन धरती पर अवतीर्ण हुए थे. एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने कहा कि बेनीपट्टी के युवाओं में काफी उर्जा है. अपने संस्कृति की रक्षा के लिये युवाओं को आगे आने की आवश्यकता है.
जबकि संस्था के अध्यक्ष अमरनाथ झा भोलन ने सभी आगत अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया. मौके पर पूर्व प्रमुख नित्यानंद झा, थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार सिंह, प्रो. योगानंद झा, संस्था के उपाध्यक्ष डा. एमटी रंजा, कार्यकारी अध्यक्ष डा. नवीण झा, ललित कुमार झा, शत्रुघन झा, नंद कुमार झा, पप्पू झा, संजीव चौधरी, भाग्य नारायण झा, प्रो. ब्रहम कुमार झा, प्रो. मदन कुमार कर्ण, कालीशचंद्र झा कन्हैया, रौशन मिश्र, विमल झा, नारायण जी झा सहित अन्य लोग भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement