मधुबनी : बेनीपट्टी के कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष तथा जिला की राजनीति में सक्रिय रहे अवधेश सिंह के आकस्मिक निधन पर कुंवर सिंह विचार मंच तथा क्षत्रिय महासभा के संयुक्त तत्वावधान में नगर पार्षद मनीष कुमार सिंह की अध्यक्षता में भूपनारायण सिंह कालोनी स्थित संगठन के कार्यालय में एक शोक सभा का आयोजन किया गया. जिसमे उपस्थित वक्ताओं ने स्व. सिंह के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की.
शोक सभा मे कुंवर सिंह विचार मंच के प्रदेश संयोजक देवेन्द्र प्रसाद सिंह उर्फ मुन्ना चौधरी ने अवधेश सिंह को एक सच्चा समाजसेवी, ईमानदार जनप्रतिनिधि, कुशल रामायणी के साथ साथ बहुआयामी व्यक्तित्व का धनी बताते हुए कहा कि दलीय निष्ठा के कारण जहाँ वे संपूर्ण जिला मे उदाहरण के रूप में जाने जाते थे. वहीं रामायण तथा सुंदरकांड जैसे धार्मिक गतिविधियों में उनकी सदैव अभिरुचि रहती थी. उनके निधन को अपनी व्यक्तिगत क्षति बताते हुए श्री मुन्ना ने कहा कि अवधेश बाबू का सार्वजनिक जीवन युवाओं के लिए सदैव अनुकरणीय रहेगा.
मिथिलांचल के वरिष्ठ शिक्षाविद् डॉ. अशोक कुमार सिंह ने अवधेश सिंह को एक सच्चा समाजसेवी बताते हुए कहा कि इनके निधन से संपूर्ण मिथिलांचल को भारी क्षति हुई है, जिसकी भरपाई संभव नही है. शोक संवेदना व्यक्त करने लों में मधुबनी नगर परिषद चेयरमैन सुनैना देवी, निर्मल राय, प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, सज्जन सिंह, मुन्ना सिंह, रमण सिंह, लाल सिंह, सुरेन्द्र सिंह,रामनाराण सिंह, संजय सिंह, अरविंद मुन्ना, प्रो विमल सिंह, अमित सिंह, अविनाश सिंह गौड, महंथ गणेश सिंह सहित अन्य लोग भी थे.