मधुबनी : जिला के जयनगर प्रखंड में डेंगू मरीजों की संख्या में अत्यधिक वृद्धि दर्ज की जा रही है. जिला में डेंगू मरीजों की संख्या 78 से बढ़कर 160 हो गया है. जिसमें केवल जयनगर प्रखंड में ही 120 डेंगू मरीजों की पहचान की गयी है. जबकि अन्य प्रखंडों में इसकी संख्या 40 बताया जा रहा है. जिला सर्वेक्षण कार्यालय द्वारा शुक्रवार को जयनगर में 12 डेंगू प्रभावित मरीजों का सैंपल लेकर इलायजा कंफर्मेशन के लिए डीएमसीएच के माइक्रोलॉजी विभाग को भेजा गया है.
साथ ही सीएस डा. मिथिलेश झा ने जयनगर में डेंगू मरीजों की संख्या में अत्यधिक वृद्धि होने के कारण जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी को जयनगर में नियंत्रण संबंधी गतिविधियों को तत्काल शुरू करने का निर्देश दिया है. जिससे की डेंगू के बढ़ते हुए प्रभाव को नियंत्रित किया जा सके.
युद्धस्तर पर गतिविधि करने का निर्देश. जयनगर अंतर्गत डेंगू मरीजों की संख्या में वृद्धि होने के कारण सीएस ने बीबीडीसीओ को अपने स्तर से नियंत्रण निरीक्षण व पर्यवेक्षण के लिए कर्मियों की प्रतिनियुक्ति तथा फांगिग कराने का निर्देश दिया है.
सीएस द्वारा जारी निर्देश में किये जा रहे गतिविधियों की सूचना 24 घंटे के अंदर प्रतिवेदित करने का निर्देश दिया है. सीएस ने अपने निर्देश में कहा है कि कार्यालय के डेंगू प्रभारी निगरानी दल गठित कर फौगिंग मशीन के साथ अनुमंडलीय अस्पताल भेजें. जिस दल में जिला स्तर पर चिह्नित डेंगू प्रभारी, क्षेत्रिय कार्यकर्ता, कालाजार तकनीकी पर्यवेक्षक, बीएचआई एवं बीएचडब्लू को सम्मिलित किया जाय. उक्त दल द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल में कैंप कर डेंगू प्रभावित गांवों में नियमानुकूल फौगिंग कार्य कराने के अतिरिक्त आशा एवं अन्य कर्मियों के सहयोग से डेंगू मरीजों का फालोअप एवं बुखार सर्च करने का निर्देश दिया.
ग्रामीण क्षेत्रों में फागिंग कार्य के लिए इंधन का व्यय एनवीबीडीसीपी मद से जबकि नगर क्षेत्रों में लगने वाला इंधन का व्यय उपाधीक्षक अनुमंडलीय अस्पताल को रोगी कल्याण समिति मद से करने का निर्देश दिया गया है. फाइलेरिया नियंत्रण इकाई में कार्यरत सभी फाइलेरिया निरीक्षकों की निगरानी टीम गठित कर टीम को टेमीफास एवं छिड़काव मशीन के साथ अगले आदेश तक अनुमंडलीय अस्पताल में कैंप करने का निर्देश दिया है.
17 दिन में 160 मरीजों की हुई पहचान . 23 अक्टूबर से 9 नवंबर तक जिला में 160 डेंगू मरीजों की पहचान किया गया है. जिसमें जयनगर प्रखंड के 120 मरीज है. जिसमें पूजा कुमारी 23 वर्ष शहीद चौक जयनगर, 19 वर्षीय क्वाद निवासी खुशबू कुमारी, 18 वर्षीय थाना टोला जयनगर निवासी दीप कुमार, बेलवा टोला जयनगर निवासी 50 वर्षीय जरीना खातून, 59 वर्षीय उनियन टोला निवासी मो. शाविर, गुदरी बाजार निवासी 17 वर्षीय हर्षवर्द्धन, 18 वर्षीय मो. तौफीक, 34 वर्षीय सुरेश कुमार, 10 वर्षीय लक्ष्मी देवी, 53 वर्षीय उषा देवी, 33 वर्षीय हरिशंकर महतो, 54 वर्षीय अशोक कुमार, 32 वर्षीय रामू प्रसाद, 60 वर्षीय बदरी, 42 वर्षीय अमरनाथ सिंह, 33 वर्षीय पुकारी देवी, राम बाबू दास, 40 वर्षीय शकीला खातून, 14 वर्षीय मो. सरफराज, 24 वर्षीय पूजा कुमारी, 22 वर्षीय मो. सिराज व 39 वर्षीय राजू अग्रवाल शामिल है.
इस संबंध में सीएस डा. मिथिलेश झा ने बताया कि डेंगू मरीज की संख्या में हो रही वृद्धि को नियंत्रित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुरी सतर्कता बरती जा रही है. कैंप मोड सहित फागिग व छिड़काव कार्य शुरू करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी जयनगर से भी इस संबंध बातचीत कर अपेक्षित सहयोग लिया जा रहा है.