7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेंगू मरीजों में वृद्धि, 69 से 78 हुई मरीजों की संख्या

मधुबनी : जिले में डेंगू मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. जिसके बाद स्वास्थ्य महकमा पूरा चौकस हो गया है. जैसे ही किसी नये मरीज की पहचान होती है. उस क्षेत्र में तत्काल जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यालय द्वारा टेक्नीकल मालाथियेन का फागिग शुरू किया जा रहा है. जिससे […]

मधुबनी : जिले में डेंगू मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. जिसके बाद स्वास्थ्य महकमा पूरा चौकस हो गया है. जैसे ही किसी नये मरीज की पहचान होती है. उस क्षेत्र में तत्काल जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यालय द्वारा टेक्नीकल मालाथियेन का फागिग शुरू किया जा रहा है. जिससे कि इसे नियंत्रण किया जा सके.

69 से 78 हुआ मरीजों की संख्या. जिला सर्वेक्षण कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार डेंगू प्रभावित मरीजों की संख्या में नवंबर माह के शुरुआत में नौ नये डेंगू मरीजों की पहचान किया गया है. गत अक्टूबर माह में जिला में 69 डेंगू प्रभावित मरीजों की पहचान की गयी थी. जिसको एलायाजा कंफ्र्मेशन के लिए डीएमसीएच के माइक्रो वायोलॉजी विभाग को भेजा गया था.
वहीं नौ नये मरीजों में कमला रोड जयनगर निवासी 37 वर्षीय मनोज कुमार साह, कमला रोड जयनगर निवासी 32 वर्षीय सन्नी शर्मा, शारदा नगर भच्छी मधुबनी निवासी 32 वर्षीय सुनीता कुमारी, 32 वर्षीय भच्छी निवासी संतोष कुमार, अरेर मधुबनी निवासी 39 वर्षीय विनोद महतो, रामवाग पंडौल निवासी 24 वर्षीय प्रवीण कुमार यादव, बलानसेर बाबूबरही निवासी चंदन कुमार बिस्फी निवासी 21 वर्षीय सुधीर कुमार व बेनीपट्टी निवासी मनीष कुमार शामिल है.
इस संबंध में एसीएमओ सह नोडल पदाधिकारी आइडीएसपी डा. एसपी सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह चौकस है. प्रभावित डेंगू मरीजों की पुष्टि होने के साथ ही प्रभावित मरीजों के घर के इर्द गिर्द टेक्नीकल माला थियेन का फागिंग किया जा रहा है. साथ ही लोगों को इसके लिए जागरूक भी किया जा रहा है. सभी पीएचसी में डेंगू की जांच के लिए कीट उपलब्ध कराया जा रहा है. जिससे की संभावित मरीजों की जांच अस्पताल में मुफ्त हो सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें