30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जांच के बाद पंजीकृत दिव्यांगों को मुफ्त मिलेगा उपकरण

मधुबनी : भारत सरकार के सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय द्वारा संचालित एडिप योजना के तहत नगर भवन में सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा आयोजित दो दिवसीय परीक्षण शिविर का उदघाटन डीएम शीर्षत कपिल अशोक, सीएस डा. मिथिलेशझा व सहायक निदेशक पूनम कुमारी द्वारा मंगलवार को दीप प्रज्वलन कर किया गया. इस अवसर पर जिला पदाधिकारी […]

मधुबनी : भारत सरकार के सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय द्वारा संचालित एडिप योजना के तहत नगर भवन में सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा आयोजित दो दिवसीय परीक्षण शिविर का उदघाटन डीएम शीर्षत कपिल अशोक, सीएस डा. मिथिलेशझा व सहायक निदेशक पूनम कुमारी द्वारा मंगलवार को दीप प्रज्वलन कर किया गया.

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने कहा कि दिव्यांगता कोई अभिशाप नहीं है. प्रत्येक दिव्यांग व्यक्ति को समान्य लोगों के तहत ही जीने का अधिकार है. दिव्यांग व्यक्ति भी यदि जीवन में आगे बढ़ने की ठान ले तो अपनी मंजिल को अवश्य प्राप्त कर सकते है. देश में ऐसे कई मिसाल है. जिन्होंने दिव्यांगता को अपने मंजिल पर पहुंचने में बाधा नहीं बनने दिया और शीर्ष स्थान प्राप्त किया.

इसके साथ ही सरकार द्वारा दिव्यांग जनों को उपकरण से लेकर अन्य सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है. जिससे की वे आत्म निर्भर हो समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल सके.

उन्होंने कहा कि भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय एडिप योजना संचालित है. इसके तहत जिला के सभी अनुमंडलों में दिव्यांगों के लिए परीक्षण कैंप का आयोजन किया जा रहा है. जिसके तहत सदर अनुमंडल में 5-6 नवंबर, बेनीपट्टी अनुमंडल में 7 नवंबर, जयनगर अनुमंडल में 8, फुलपरास में 9 व झंझारपुर अनुमंडल में 10 नवंबर को कैंप का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने दिव्यांग से अधिक संख्या में कैंप में उपस्थित होकर पंजीकरण कराने एवं एडिप योजना के तहत मिलने वाले विभिन्न उपकरण प्राप्त करने का आह्वान किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें