13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नदी में दो सगे भाई डूबे एक का शव बरामद

मधेपुर (मधुबनी) :मधेपुर थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव में भूतही बलान नदी के बरमुंडा धार में दो सगे भाई डूब गये. इसमें एक भाई का शव बरामद कर लिया गया है. घटना विशनपुर गांव में शनिवार को लगभग 11 बजे की है. मृतक विशनपुर गांव निवासी बबलू यादव का 9 वर्षीय पुत्र विकास कुमार है. […]

मधेपुर (मधुबनी) :मधेपुर थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव में भूतही बलान नदी के बरमुंडा धार में दो सगे भाई डूब गये. इसमें एक भाई का शव बरामद कर लिया गया है. घटना विशनपुर गांव में शनिवार को लगभग 11 बजे की है. मृतक विशनपुर गांव निवासी बबलू यादव का 9 वर्षीय पुत्र विकास कुमार है.

उनके दूसरा पुत्र 7 वर्षीय रीकेश कुमार की तलाश जारी है. विकास कुमार का शव परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से नदी से बरामद किया़जानकारी के अनुसार विकास एवं रीकेश गांव के कुछ बच्चों के साथ दोपहर में भूतही बलान नदी के बरमुंडा धार के किनारे खेलने गये थे.

इसी दौरान सभी बच्चे नदी में स्नान करने लगे. स्नान के दौरान एक साथ पांच बच्चे नदी की तेज धारा में बहने लगे. बच्चों के शोर मचाने पर नदी में मछली पकड़ रहे विशनपुर गांव के कुशे मुखिया ने प्रमोद यादव के पुत्र अरविन्द यादव एवं प्रवीण यादव तथा संजय यादव के पुत्र अजीत यादव को बचा लिया़ जबकि विकास एवं रीकेश नदी में डूब गये.

घटना की सूचना मिलते ही मधेपुर थाना के एएसआई शंभू कुमार एवं एएसआई सुधीर कुमार महतो चौकीदार के साथ विशनपुर गांव पहुंचे. सूचना पर मधेपुर से एसडीआरएफ की टीम भी घटना स्थल पर पहुंचकर दोनों की तलाश में जुट गयी. समाचार लिखे जाने तक रीकेश का पता नहीं चल पाया था. थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि बरामद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा. इसकी प्रक्रिया चल रही है. इस घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें