बेनीपट्टी : अलग अलग सड़क दुर्घटना में एक अधेड़ महिला की मौत हो गयी है जबकि करीब सात लोगों के घायल हो जाने की बात सामने आ रही है. मृतक की पहचान मकिया गांव निवासी जरीना खातुन के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार पहली घटना मंगलवार को मकिया गांव से दो किलोमीटर पश्चिम सीतामढ़ी और मधुबनी जिला के सीमा स्थित पुपरी थाना के सोमहौली और मजरा गांव के बीच हुई. जिसमे टेंपो दुर्घटना में बेनीपट्टी थाना के मकिया गांव के जरीना खातून (50) वर्ष की मौत हो गयी.
वहीं उसी गांव के फिरोजा खातून और मो. बबलू जख्मी हो गये. फिलहाल पुपरी थाना पुलिस ने टेंपो जब्त कर ली है, वहीं चालक फरार हो गया. वहीं अरेर थाना क्षेत्र के अरेर के पास एसएच-52 मुख्य सड़क पर सोमवार को नंद निकेतन पब्लिक स्कूल के समीप अनियंत्रित होकर टेंपो पलटने से उसमें सवार 5 लोग घायल हो गये.
जिसकी पहचान दरभंगा निवासी सोनू कुमार महतो (35), वीणा देवी (31), सुनीता देवी, ममता देवी और रजनी देवी के रूप में की गयी. बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त हुई टेंपो में कुल 11 लोग सवार थे. जिसमें दरभंगा निवासी सोनू कुमार महतो अपने 11 संबंधियों के साथ मधुबनी से टेंपो रिजर्व कर उच्चैठ भगवती स्थान दर्शन के लिये जा रहे थे, जहां चालक की लापरवाही के कारण टेंपो पलट गयी. जिसमें पांच लोग जख्मी हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोग जुटे और सभी सवारी को टेंपो से निकाला.
जिसके बाद सोनू महतो और वीणा देवी को पीएचसी बेनीपट्टी लाया गया. वहीं सुनीता देवी, ममता देवी और रजनी देवी को अरेर के ही निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया. इधर पीएचसी के चिकित्सकों ने दोनों घायलों की हालत नाजुक देख प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल मधुबनी के लिये रेफर कर दिया. घटना के बाद टेंपो चालक वाहन छोड़ फरार हो गया. वहीं सूचना पर पहुंची अरेर थाना पुलिस ने टेंपो जब्त कर ली है.