मधुबनी : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा. इसके लिए प्राधिकार द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है. इसमें विभिन्न मामलों से संबंधित सुलहनीय वादों का निपटारा सुलहनामा के आधार पर किया जायेगा.
चार बेंचों का हुआ गठन. राष्ट्रीय लोक अदालत में पक्षकारों को परेशानी न हो इसके लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार कृष्ण मुरारी शरण के निर्देश पर चार बेंचों का गठन किया गया है. प्रत्येक बेंच में एक एक न्यायिक पदाधिकारी पीठासीन पदाधिकारी बनाये गये हैं. वहीं प्रत्येक बेंच में सदस्य के रूप में एक- एक अधिवक्ता होंगे. जहां प्रथम बेंच के पीठासीन पदाधिकारी प्रथम एडीजे मो. इशरत उल्लाह होंगे.
वहीं बेंच सदस्य अधिवक्ता बलदेव झा होंगे. जो एडीजे प्रथम कोर्ट रूम में होगा. जिसमें क्लेम, बिजली एवं परिवार वाद से संबंधित मामलों की सुनवाई होगी. वहीं बेंच नंबर दो के पीठासीन पदाधिकारी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सत्य प्रकाश व बेंच सदस्य सितेश चंद्र झा होंगे. वह बेंच पुरानी भवन के बरामदा पर रहेगा. जिसमें पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, एवं युको बैंक से संबंधित मामलों का सुनवाई होगा. वहीं बेंच नंबर तीन के पीठासीन पदाधिकारी न्यायिक दंडाधिकारी द्वितीय श्रेणी गोपाल प्रसाद गुप्ता एवं बेंच सदस्रू अधिवक्ता अजय आनंद होंगे.
यह बेंच न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी महेश्वर दुबे कोर्ट के बरामदा पर होगा. इस बेंच में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, इलाहाबाद बैंक, उत्तर बिहार क्षेत्रिय ग्रामीण बैंक से संबंधित मामलों के साथ साथ सुलहनीय फौजदारी मामला व दूरसंचार से संबंधित मामलों का सुलहनामा के आधार पर निपटारा होगा. वहीं बेंच नंबर चार के पीठासीन पदाधिकारी आशुतोष रवि न्यायिक दंडाधिकारी द्वितीय श्रेणी होंगे. व सदस्य अधिवक्ता कश्यप कुमार बनाये गए है.