बेनीपट्टी : स्थानीय थाना से महज एक किलोमीटर की दूरी पर अनुमंडल कार्यालय के समीप 7-8 की संख्या में आये अपराधियों ने भरत फाइनेंशियल लिमिटेड से हथियार के बल पर तीन लाख रुपये लूट लिये. साथ ही खजांची सहित दो कर्मी को बंदूक की बट से मारकर घायल कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार 7-8 की संख्या में बंदूक लहराते हुए अपराधी कंपनी के कार्यालय में प्रवेश कर गये. कंपनी के मैनेजर व कैशियर सहित स्टाफ को दो कमरों में बंधक बना वहां रखे 3 लाख रुपये लूट लिये.
भागने के समय अपराधियों ने बंधक बनाये कैशियर अजित कुमार, मैनेजर लाल बाबू सिंह व कर्मी नरेंद्र कुमार को बंदूक की बट से मार कर घायल कर दिया. घायलों में कैशियर की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है, जिनका बेनीपट्टी में प्राथमिक इलाज करने के बाद समुचित ईलाज के लिये डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. वही प्रबंधक व एक कर्मी फिलहाल खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं. मैनेजर ने अपने वरीय अधिकारी को घटना की सूचना दे दी है.
लूटकांड की सूचना मिलते ही पुलिस निरीक्षक व बेनीपट्टी थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार सिंह दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच जांच में जुट गये हैं. एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. विदित हो कि फाइनेंशियल कंपनी मकान के दूसरे तल पर संचालित है. जहां महिलाओं से रुपये जमा लिये जाते हैं और लोन भी दिया जाता है. यह कंपनी तकरीबन 4 वर्ष से बेनीपट्टी में काम कर रही है.