7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवास योजना की राशि के लिए लाभार्थियों का हंगामा

मधुबनी : शहरी आवास योजना में कथित गड़बड़ी की जांच की मांग को लेकर वार्ड 2,4 और 9 के सैकड़ों महिला पुरुषों ने नगर परिषद कार्यालय पहुंचे. कार्यालय खुलते ही महिला व पुरूष लाभार्थी का आना शुरू हो गया. दोपहर तक इनकी संख्या सैकड़ों में पहुंच गई. आवास योजना के लाभार्थियों का कहना था कि […]

मधुबनी : शहरी आवास योजना में कथित गड़बड़ी की जांच की मांग को लेकर वार्ड 2,4 और 9 के सैकड़ों महिला पुरुषों ने नगर परिषद कार्यालय पहुंचे. कार्यालय खुलते ही महिला व पुरूष लाभार्थी का आना शुरू हो गया. दोपहर तक इनकी संख्या सैकड़ों में पहुंच गई. आवास योजना के लाभार्थियों का कहना था कि दो साल से घर अधूरा पड़ा है.

परिवार के लोग पॉलीथिन के नीचे शरण लिये हुए हैं. नगर परिसर जिन्हे आवास है, उन्हें आवास योजना का लाभ दे रही है. कार्यालय द्वारा भारी अनियमितता बरती जा रही है. सही लाभुक का चयन नहीं किया गया है. गरीबों की जगह अमीरों को लाभ दिया जा रहा है.

आवास योजना के नियमों की धज्जियां उड़ायी जा रही है. अब तीन फेज में लाभार्थियों का चयन हुआ है. इसकी जांच होनी चाहिए. बाद में कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा जांच का आश्वासन मिलने के बाद लाभार्थी शांत हुये. मौके पर जहाना खातून, मो़ जिलानी, मो़ कासिम, मो़ हिरा, मो़अकील, मो़ साजन, अंजू आरा, शनिचरी देवी, लीला देवी, मो़ कासिक, मो़ जाकिर, मो़ उसमान, सैरा खातून, हजरा खातून, असगरी खातून, सुनैना देवी, शहनाज खातून, महादेव साह, जगतारण देवी, मो़ कमरूल, मो़ जुनैन सहित सैकड़ों लाथभार्थी शामिल थे.

वार्ड एक के लोगों ने दिया था आवेदन :
शहरी क्षेत्र में आवास योजना में हुई अनियमितता की जांच को लेकर नागेन्द्र साह ने दर्जनों लोगों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन कार्यपालक पदाधिकारी को दिया था. करीब पांच दिन पूर्व दिये गये आवेदन में वार्ड वार्ड एक के लागों ने कहा था कि वैसेलोग जो आवास योजना के लाभ का मापदंड पूरा नहीं करते उन्हें इसकालाभ दिया गया है. एक ही परिवार के कई सदस्य को लाभ दिया गया है. कार्यपालक पदाधिकारी ने कर्मी को जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया है. लेकिन अबतक जांच शुरू भी नहीं हुआ है.
आवास योजना में कथित गड़बड़ी की जांच तथा शीघ्र सही लाभुकों को भुगतान करेन की मांग को लेकर सैकड़ों आक्रोशित लाभुकों ने नप कार्यालय का घेराव किया. लोगों का कहना था कि छह माह पूर्व सरकार से कार्यालय को राशि प्राप्त हुईहे. अबतक जांच के नाम पर लाभुकों को गुमराहकिया जा रहा है. आवास योजना के लाभ के लिये सही मापदंड वालों को ही लाभ मिले. बाद में कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष आनंद ने लोगों से मिल कर आश्वासन दिया कि जांच के बाद ही राशि का भुगतान होगा. सभी वार्डो में नियम के अनुसार योजना का लाभ दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें