मधुबनी : शहरी आवास योजना में कथित गड़बड़ी की जांच की मांग को लेकर वार्ड 2,4 और 9 के सैकड़ों महिला पुरुषों ने नगर परिषद कार्यालय पहुंचे. कार्यालय खुलते ही महिला व पुरूष लाभार्थी का आना शुरू हो गया. दोपहर तक इनकी संख्या सैकड़ों में पहुंच गई. आवास योजना के लाभार्थियों का कहना था कि दो साल से घर अधूरा पड़ा है.
परिवार के लोग पॉलीथिन के नीचे शरण लिये हुए हैं. नगर परिसर जिन्हे आवास है, उन्हें आवास योजना का लाभ दे रही है. कार्यालय द्वारा भारी अनियमितता बरती जा रही है. सही लाभुक का चयन नहीं किया गया है. गरीबों की जगह अमीरों को लाभ दिया जा रहा है.
आवास योजना के नियमों की धज्जियां उड़ायी जा रही है. अब तीन फेज में लाभार्थियों का चयन हुआ है. इसकी जांच होनी चाहिए. बाद में कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा जांच का आश्वासन मिलने के बाद लाभार्थी शांत हुये. मौके पर जहाना खातून, मो़ जिलानी, मो़ कासिम, मो़ हिरा, मो़अकील, मो़ साजन, अंजू आरा, शनिचरी देवी, लीला देवी, मो़ कासिक, मो़ जाकिर, मो़ उसमान, सैरा खातून, हजरा खातून, असगरी खातून, सुनैना देवी, शहनाज खातून, महादेव साह, जगतारण देवी, मो़ कमरूल, मो़ जुनैन सहित सैकड़ों लाथभार्थी शामिल थे.