मधुबनी :पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव ने प्रेस कॉन्कफ्रेंस में कहा कि जिले में बाढ़ राहत कार्य मे ढिलाई बरती जा रही है. बाढ़ पीड़ितों को पर्याप्त राहत उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है.जिले में बाढ़ की चपेट में हजारों घर बह गये, हज़ारों परिवार आज सड़कों पर रात बिताने को मजबूर हैं.
लेकिन, इनके लिए कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा, उदासीन रवैये से बाढ़ पीड़ितों की परेशानी बढ़ रही है. पीड़ितों के बीच काफी कुछ किये जाने की जरूरत है. जिससे बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराया जा सके. अभी उनके स्वास्थ्य, शिक्षा, भोजन व आवास पर विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत है.
प्रेसवार्ता में विधायक सीता राम यादव,पूर्व सांसद अर्जुन राय, पूर्व विधायक रामाशीष यादव, राजद जिलाध्यक्ष राम बहादुर यादव,पूर्व जिला पार्षद पावस पासवान, अवधेश तिवारी, राज कुमार यादव, राजेंद्र यादव, अजित यादव, संजय यादव सहित कई राजद कार्यकर्ता मौजूद थे.