24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शटर तोड़ आभूषण की चोरी, बम फोड़ा

राजनगर : राजगनगर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में बीते बुधवार की शाम संतोष गुप्ता के मकान में स्थित जेवर की दुकान का शटर तोड़कर अज्ञात अपराधियों ने 24 हजार मूल्य के सोने व चांदी के जेवर लूटकर फरार हो गये. मिली जानकारी के अनुसार रात के तकरीबन 1.30 बजे शटर की कुंडी तोड़कर दो […]

राजनगर : राजगनगर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में बीते बुधवार की शाम संतोष गुप्ता के मकान में स्थित जेवर की दुकान का शटर तोड़कर अज्ञात अपराधियों ने 24 हजार मूल्य के सोने व चांदी के जेवर लूटकर फरार हो गये. मिली जानकारी के अनुसार रात के तकरीबन 1.30 बजे शटर की कुंडी तोड़कर दो युवक दुकान के अंदर प्रवेश कर लॉकर तोड़ने लगे.

बाहर से कुछ लोगों ने शटर को गिरा दिया. शटर गिरने की आवाज सुन स्थानीय लोगों ने हल्ला करते हुए दुकान की तरफ दौड़ पड़े. लोगों को आते देख बाहर खड़े अपराधी ने एक बम फोड़कर दुकान के भीतर फंसे अपराधियों के भागने के लिए आवाज लगायी. दो अपराधी शटर उठा कर भाग निकले. उसी वक्त अपराधियों ने दूसरा बम विस्फोट कर दिया. दूसरे धमाके के बाद ग्रामीणों ने इंट व पत्थर से डकैतों पर वार करना शुरू कर दिया.
फिर दोनों तरफ से पत्थर फेंका जाने लगा. सड़क किनारे छुपे एक डकैत भागने लगा तो ग्रामीणों का एक पत्थर उसके सिर से जा टकराया. जिसके कारण वह सड़क पर गिर गया. जिसे ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि भागते हुए अपराधियों ने लोगों को जान से मार देने की धमकी भी दी. रात में ही स्थानीय लोगों ने जेवर दुकान के मालिक राजनगर निवासी फुलदेव ठाकुर को डकैती की सूचना दी. सूचना मिलने पर पहुंचे दुकानदार ने डाका डालने की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि अपराधियों ने फायरिंग भी की. घटना स्थल से ऐसा कुछ सबूत नहीं मिलने के कारण पुलिस इससे इंकार रही है. वहीं दुकानदार पुलदेव ठाकुर ने कहा है कि ग्रामीणों की तत्परता के कारण कम नुकसान हुआ है. थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी व डकैती की घटना से आमलोगों में दहशत है. गिरफ्तार अपराधी की पहचान चपाही गांव के मुस्तकीम के रूप में की गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें