मधवापुर : मधवापुर में तैनात 48 वीं बटालियन बीओपी बिहारी के एसएसबी जवानों ने नेपाल सीमा से सटे भारतीय क्षेत्र में एक तस्कर द्वारा टेम्पो से लाये जा रहे 14 कार्टन सेब को जब्त कर लिया.
जवानों ने तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया. जानकारी देते हुए कंपनी इंचार्ज देवाशीष झा ने बताया कि बीओपी बिहारी के एएसआई शैलेन्द्र सिंह के नेतृत्व में विशेष कार्रवाई की गई. गिरफ्तार तस्कर थाना क्षेत्र के बिहारी गांव निवासी कैलाश मुखिया बताया गया है. जिसे अग्रेतर कार्रवाई हेतु पिपरौन कस्टम कार्यालय को सुपुर्द कर दिया गया है.