विभाग का दावा : ठीक हो जायेगा मीटर, तो औसत बिलिंग बंद होने से बढ़ेगा राजस्व भी
Advertisement
50000 मीटर खराब, लाखों का नुकसान
विभाग का दावा : ठीक हो जायेगा मीटर, तो औसत बिलिंग बंद होने से बढ़ेगा राजस्व भी मधुबनी : मीटर में गड़बड़ी होने का खामियाजा विभाग को भुगतना पड़ रहा है. मीटर खराब होने के कारण विभाग को औसत बिलिंग करना पड़ रहा है. जिस कारण बिजली विभाग को औसतन बिलिंग के कारण प्रत्येक माह […]
मधुबनी : मीटर में गड़बड़ी होने का खामियाजा विभाग को भुगतना पड़ रहा है. मीटर खराब होने के कारण विभाग को औसत बिलिंग करना पड़ रहा है. जिस कारण बिजली विभाग को औसतन बिलिंग के कारण प्रत्येक माह लाखो रुपये का हानि हो रहा है. बिजली विभाग के सहायक अभियंता गौरव कुमार ने बताया कि जिले भर में करीब पचास हजार उपभोक्ता हैं जिनका मीटर खराब है. इसमें से अप्रैल महीने में मधुबनी डिवीजन के 14 हजार उपभोक्ता के मीटर बदला जायेगा. श्री कुमार ने बताया कि मीटर खराब होने के कारण उपभोक्ताओं का बिलिंग नही हो रहा था. बिलिंग नही होने के कारण प्रत्येक माह विभाग को इन उपभोक्ताओं का औसत बिलीग करना पड़ रहा है.
सहायक अभियंता श्री कुमार ने बताया कि जिला में 50 हजार उपभोक्ता का मीटर बदलने का लक्ष्य है. जिसमे इस माह 14 हजार उपभोक्ता का मीटर बदला जायेगा. बांकी उपभोक्ताओं का मीटर भी बदलने की प्रक्रिया जारी है. सहायक अभियंता ने बताया कि जो कनीय अभियंता इस माह अपने क्षेत्र में जले मीटर नही बदलता है, उस कनीय अभियंता पर विभागीय कार्रवाई भी हो सकती है.
ऊर्जा की चोरी पर लग सकेगी रोक
सहायक अभियंता श्री कुमार ने बताया कि मीटर लग जाने से जहांराजस्व की बढ़ोतरी होगी. वही बिजली चोरी भी बंद होगा. उनका कहना था कि मीटर नही रहने या खराब होने पर खपत की जानकारी नही हो पाती है. विभाग को सही ऊर्जा खपत का जानकारी नहीं हो पाता है. अगर मीटर लग जायेगा तो ऊर्जा खपत की भी जानकारी हो जायेगा और राजस्व भी खपत के अनुसार आयेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement