बिस्फी : छापेमारी में 45 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्कर को पतौना पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार परसौनी गांव निवासी दुर्गानंद झा एवं उमेश ठाकुर बहुत दिनों से शराब का तस्करी बड़े पैमाने पर कर रहा था. पूरे क्षेत्र में शराब की सप्लाई करता था. कई बार शराब तस्करी के आरोप में जेल भी जा चुका हैं.
पतौना थानाध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में सघन छापेमारी के दौरान उनके आवास से 45 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी के ठिकाने पर छापेमारी की गई थी. लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए बड़े पैमाने पर सघन छापेमारी का अभियान तेज कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि वाहन चेकिंग का अभियान भी तेज कर दिया गया है. अवसर पर एसआई उमेश पांडे, राज केसर सिंह सहित कई पुलिस कर्मी उपस्थित थे.