जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट
बिस्फी : प्रखंड क्षेत्र के सिंगिया पंचायत के दक्षिण टोला के परती स्थान में शुक्रवार को जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक महिला सहित 3 लोग घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज पीएचसी बिस्फी में किया जा रहा है. घायल ललिता देवी के बयान पर गांव के ही शंकर दास, रणधीर दास, […]
बिस्फी : प्रखंड क्षेत्र के सिंगिया पंचायत के दक्षिण टोला के परती स्थान में शुक्रवार को जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक महिला सहित 3 लोग घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज पीएचसी बिस्फी में किया जा रहा है. घायल ललिता देवी के बयान पर गांव के ही शंकर दास, रणधीर दास, गणपति दास, महेंद्र दास सहित 8 लोगों के खिलाफ स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
उन्होंने अपने बयान में कहा है कि आरोपित अचानक घर पर धावा बोलकर बच्चों को पीटने लगा. मना करने पर आरोपितों ने चार हजार नगद, सोने की चेन ले लिया और जान से मार देने की धमकी दी. वहीं दूसरी ओर बिस्फी के नवरत्न टोला निवासी असरफी यादव भी जमनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में घायल हो गये. उनका इलाज पीएचसी बिस्फी में किया जा रहा है.
उन्होंने बिस्फी थाने में एक आवेदन देकर किशोरीलाल दास, अनिल लाल दास, सुनील लाल दास, विनोद लाल दास सहित सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करायी है. बिस्फी थानाध्यक्ष उमेश पासवान ने बताया है कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. घटना की जांच की जा रही है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










