बाबूबरही : थाना क्षेत्र के छोरही पंचायत के औरहा गांव से पश्चिम सोनी नदी के किनारे आम के बगीचे से एक विवाहिता का शव फंदे से लटका मिला है. शव मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. घटना की जानकारी मिलते ही सदर डीएसपी कुमारी कामिनी वाला एवं थानाध्यक्ष संजय कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए.
पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया. शव की पहचान औरहां गांव निवासी सुशील रावत की 21 वर्षीय विवाहिता पुत्री सुनीता देवी के रूप में हुई है. लोगों द्वारा बताया गया कि सुनीता का विवाह 3 वर्ष पूर्व नेपाल के सिरहा जिला अंतर्गत वीरता गांव निवासी रामबली रावत के साथ हुई थी.
सुनीता के ससुराल में आर्थिक स्थिति खराब रहने के कारण सुनीता अपने मायके में ही डेढ़ वर्षीय पुत्र के साथ रहती थी. बुधवार दोपहर सुनीता मवेशी के लिए घास लेकर लौटी थी. लेकिन कुछ ही देर बाद अपने बच्चे को छोड़ घर से निकल गई. शाम तक घर वापस नहीं आने के बाद परिवार के लोगों ने खोजबीन की. लेकिन कहीं पता नहीं चला. सुबह घर से डेढ़ किलोमीटर दूरी पर सुनीता का शव होने की सूचना लोगों ने दी. बता दें कि मृतका का गर्दन साड़ी से बंधा जामुन के पेड़ से लटका हुआ था.
लोगों द्वारा कई तरह के कयास लगाये जा रहे थे. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. लोगों ने बताया कि सुनीता के पति रामबली की यह दूसरी शादी थी. पहले शादी से दो बच्चे हैं. जो अपने दादा के पास घर पर ही रहते हैं.
रामबली हरियाणा के यमुनानगर में एक वर्ष पूर्व मजदूरी करने को गया. बताया कि कुछ ही दिन पूर्व उनके पति रामबली का घर आने के क्रम में किसी रेलवे स्टेशन पर दुर्घटना में पैर कट गया था. फिलहाल कहां है लोगों कोई पता नहीं है. इधर लोग दबी जुबान से इसे प्रेम प्रसंग के नजरिया से भी देख रहे हैं. मृतका के मोबाइल को कब्जे में ले लिया है. थानाध्यक्ष ने कहा कि अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है.