24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक को गोली मार नदी में फेंका, शव बरामद

मधुबनी : धनहा थाना क्षेत्र के यूपी बिहार की सीमा स्थित बरवा घाट पुल के नीचे यूपी में एक शव को देख क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. ग्रामीणों की सूचना पर दोनों राज्यों की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. उक्त शव नदी में देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया. सूचना पाने के बाद उत्तर […]

मधुबनी : धनहा थाना क्षेत्र के यूपी बिहार की सीमा स्थित बरवा घाट पुल के नीचे यूपी में एक शव को देख क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. ग्रामीणों की सूचना पर दोनों राज्यों की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. उक्त शव नदी में देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया. सूचना पाने के बाद उत्तर प्रदेश के कुबेर स्थान के थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस महकमा उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला अंतर्गत पचरुखिया बासी नदी पर पहुंचा.

यूपी पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मामला शनिवार की है. कुछ बच्चे बरवा घाट पुल के नीचे बासी नदी में मछली पकड़ने गये थे. इस दौरान पुल के नीचे एक बोरे में रखा शव को देख शोर मचाने लगे. बच्चों की शोर सुनकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी गयी. कुबेर स्थान के पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले लिया. वहीं पुलिस की सूचना पर फील्ड फोरेंसिक एवं डॉग स्क्वायड के टीम ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दिया.

कुबेर स्थान थानाध्यक्ष रामाशीष यादव ने बताया कि युवक के सर में गोली मारी गयी है एवं उसके गले में दुपट्टा मिला है. जिससे प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है. हालांकि जांच के बाद ही इसकी खुलासा हो सकती है. उन्होंने बताया कि युवक के पास से कुछ कागजात मिले हैं. कागजात के अनुसार युवक का नाम कुलदीप, पिता का नाम नरेश, तहसील मोहम्मदी जिला लखीमपुर खीरी निवासी है. जिसके आधार पर जांच की जा रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें