बासोपट्टी : थाना क्षेत्र में दो अलग अलग जगहों पर सड़क हादसे में एक महिला व एक लड़की की मौत हो गयी है. मृतका में एक की पहचान मानापट्टी गांव निवासी शंभू यादव की पत्नी प्रमिला देवी के रूप में किया गया है. जबकि दूसरी मृतका बेनीपट्टी थाना के बिरौली गांव निवासी श्याम पासवान की पुत्री सीमा कुमारी है.
जानकारी के अनुसार बासोपट्टी बाजार में बस स्टैंड के निकट सीमेंट से लदा ट्रैक्टर की ठोकर से एक 35 वर्षीय महिला की मौत हो गयीं. घटना के बाद स्थानीय लोगो ने आनन फानन में महिला को पीएचसी लाया गया. जहां चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान मानापट्टी गांव निवासी शंभू यादव की पत्नी प्रमिला देवी के रूप में किया गया है. वहीं इस घटना में मृतक महिला की लड़की भी गंभीर रूप से जख्मी हो गयीं. स्थिति नाजुक देखते हुए लड़की को सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
उक्त घटना को लेकर आक्रोशित लोगों ने बासोपट्टी कलुआही मुख्य सड़क जाम कर उचित मुआवजे की मांग किया. आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर करीब डेढ़ घंटे तक सड़क जाम किया. उसके बाद थाना प्रभारी अमृत कुमार साह, सीओ सुमन सहाय,बीएओ रतीशचंद्र झा ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर सड़क जाम से मुक्त किया.
साथ ही थाना पुलिस ने वाहन को जब्त किया. इस बावत थाना प्रभारी अमृत कुमार साह ने कहा कि पुलिस मामले को लेकर करवाई कर रही है. शव पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेजा गया है.