बेनीपट्टी : कहा जाता है कि प्यार करने वालों को क्या क्या न सितम सहने पड़ते हैं. एक ऐसा ही वाक्या बेनीपट्टी थाना परिसर में तब देखने को मिला जब बेनीपट्टी पुलिस ने प्रेमी युगल को बरामद किया. खबर मिलते ही थाना परिसर में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
मामला बेनीपट्टी थाना के सरिसब गांव का है. भाग नारायण झा के पुत्र रौशन कुमार को गुजरात के अहमदाबाद में काम करते समय झारखंड की एक लड़की से फेसबुक पर प्यार हो गया. फिर क्या था दोनों ने मोबाइल पर संपर्क किया और लड़के ने लड़की को लेकर बेनीपट्टी आ गया. पहले मंदिर और उसके बाद कोर्ट में शादी रचा ली.
दोनों पति पत्नी के रूप में सरिसब गांव में रहने लगे. इधर लड़की की बहन ने गूगल मोबाइल लोकेशन से बेनीपट्टी थाना के सरिसब गांव में होने का सुराग मिला. और सोमवार को बेनीपट्टी थाने पहुंची. बहन को गुमशुदा होने की बात कह लड़की का मोबाइल लोकेशन दिखाते हुए बरामद कराने की गुहार लगायी.