झंझारपुर, मधुबनीः प्रखंड कार्यालय परिसर के पीछे स्थित एक तालाब में मंगलवार को दो छोटी बच्चियों की मौत डूबने से हो गयी. मृतकों में नगर पंचायत के वार्ड 12 लंगड़ा चौक निवासी हर गोविंद राम की पुत्री राखी (3 वर्ष) व सुभाष राम की पुत्री शुभ कलिया कुमारी (5 वर्ष) शामिल हैं. दोनों चचेरी बहन थीं. घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गयी.
बताया जाता है कि दोनों बच्चियां अपनी दादी के साथ बकरी चराने प्रखंड कार्यालय के पीछे खेत में गई हुई थीं़ खेलने के दौरान एक बच्ची तालाब के किनारे चली गयी और पैर फिसल जाने से डूबने लगी़ यह देख दूसरी बच्ची ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन वह भी डूब गयी. पास के खेत में काम कर रहे मजदूर के हल्ला करने पर घटनास्थल पहुंचे लोग जबतक बच्चियों को बाहर निकालते, तबतक उनकी मौत हो चुकी थी़ इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया़.