14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुबनी में पटना ब्लास्ट के सूत्र तलाश रही एनआइए

मधुबनी/बाबूबरहीः एनआइए टीम मधुबनी में पटना व अन्य ब्लास्ट से जुड़ी कड़ी को खंगाल रही है. बुधवार की सुबह एसएन सिन्हा के नेतृत्व में पहुंची आठ सदस्यीय टीम ने जिले में दो अलग-अलग दल बना कर दो दर्जन स्थानों से सूचना संग्रहण किया. एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि एनआइए टीम जांच कर रही […]

मधुबनी/बाबूबरहीः एनआइए टीम मधुबनी में पटना व अन्य ब्लास्ट से जुड़ी कड़ी को खंगाल रही है. बुधवार की सुबह एसएन सिन्हा के नेतृत्व में पहुंची आठ सदस्यीय टीम ने जिले में दो अलग-अलग दल बना कर दो दर्जन स्थानों से सूचना संग्रहण किया. एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि एनआइए टीम जांच कर रही है. स्थानीय पुलिस केवल सहयोग कर रही है.

एनआइए टीम ने बाबूबरही थाना पर मोहनपुर गांव निवासी इंजिनियरिंग के छात्र अमित कुमार मंडल से पूछताछ की. अमित ईस्ट प्वांइट कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग वीजे प्रभा बंगलोर में द्वितीय वर्ष का छात्र है. वह दिसंबर 2013 से पढ़ाई छोड़ गांव में रह रहा है. पूछताछ के दौरान अमित ने बंगलोर में लक्ष्मण चौधरी, सुभाष राज व दिशान खार से संपर्क होने की स्वीकार की. वहीं इंजीनियरिंग की तैयारी के दौरान पटना में सुबीर कुमार, हीरानंद ठाकुर व दीन बंधु से संपर्क होने की बात कही. बताया जाता है कि पटना में रहने के दौरान अमित ने अपना आई कार्ड इस्तेमाल करने के लिए इन दोस्तों को दिया था. इसके आधार पर दो सिम लिये जाने व दोस्तों द्वारा उसका इस्तेमाल किये जाने की बात उसने स्वीकार की. इस सिम का इस्तेमाल खतरनाक गतिविधियों में इस्तेमाल किये जाने की सूचना है. इस सिम के सहारे जिले में कई लोगों से संपर्क स्थापित किया गया था. अमित ने आर्थिक अभाव को पढ़ाई छोड़ने का कारण टीम को बताया. अमित के पिता भरत मंडल गांव में कठघरे चला कर जीविकोपाजर्न करते हैं.

आइएनए टीम ने फुलपरास, मधेपुर, जयनगर, बिस्फी एवं हरलाखी थाना के विभिन्न गांवों में तहकीकात की है. इस दौरान कई लोगों से पूछताछ किये जाने की जानकारी मिली है. कुछ लोगों के फिंगर प्रिंट लिये जाने की बात कही जा रही है. किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है. हालांकि इस संबंध में स्थानीय पुलिस अधिकारी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें