9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संवरेगा बुजुर्गो का जीवन

मधुबनीः जीवन के अंतिम पायदान पर पहुंच चुके बुजुर्गो की तसवीर को संवारा जायेगा. निराश्रित बुजुर्ग अब भटकेंगे नहीं. समाज कल्याण विभाग ने इसकी पहल की है.इसके तहत हर जिले में ऐसे वृद्ध लोगों के आश्रय के लिए आश्रम की व्यवस्था होगी. समाज कल्याण विभाग के सचिव आर पुनहानी ने जिला स्तर पर इसकी स्थापना […]

मधुबनीः जीवन के अंतिम पायदान पर पहुंच चुके बुजुर्गो की तसवीर को संवारा जायेगा. निराश्रित बुजुर्ग अब भटकेंगे नहीं. समाज कल्याण विभाग ने इसकी पहल की है.इसके तहत हर जिले में ऐसे वृद्ध लोगों के आश्रय के लिए आश्रम की व्यवस्था होगी. समाज कल्याण विभाग के सचिव आर पुनहानी ने जिला स्तर पर इसकी स्थापना एवं संचालन की दिशा में कार्रवाई को कहा है.

सुविधाओं से लैस होगा परिसर

विभागीय निर्णय के अनुसार 100 आश्रितों के लिए बना यह आश्रम सुविधाओं से लैस होगा. परिसर बाधा मुक्त होगा एवं स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा होगी. वरीय अधिकारी इसकी मॉनीटरिंग करेंगे. इनकी सतत निगरानी से यहां का माहौल बेहतर बना रहेगा.

पर्यावरण संरक्षण का मिलेगा संदेश

यह परिसर प्रकृति व पर्यावरण संरक्षण के प्रतीक के रूप में काम करेगा. न्यूनतम 2 एकड़ जमीन इसकी जरूरत है. भूमि की उपलब्धता जिला मुख्यालय एवं इनके आसपास कराये जाने की कोशिश की जायेगी. यदि जिला मुख्यालय में भूमि न मिले तो अनुमंडल मुख्यालय या इसके आसपास के क्षेत्र में भूमि उपलब्ध करायी जानी है.

किराये पर भी हो सकता संचालन

विभागीय निर्णय के अनुसार, भू स्वामी अथवा अन्य द्वारा यदि 2 एकड़ जमीन पूर्णकालिक प्राप्ति को प्राथमिकता देना है. इसके अतिरिक्त यदि कोई सरकारी भवन रिक्त हो और वह यदि संचालन के लिए किराये पर मिल रहा हो तो 5 से 10 साल के लिए प्राप्त किया जासकता है.

शुरू हुई प्रक्रिया

निराश्रित बुजुर्गो की हालत काफी खराब रही है. इन बुजुर्गो को समय में लगातार उपेक्षा होती रही है. ऐसी स्थिति में इनके लिए आश्रम की पहल सुखद पहलू मानी जा रही है. डीएम लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि बुजुर्गो की सेवा व सुश्रुषा करने की यह पहल काफी असरदायी होगा. उन्होंने बताया कि भूमि उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए अंचलाधिकारी व संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि यह परिसर बेहतर स्वरूप में संचालित होगा. ताकि निराश्रित बुजुर्ग अपने परिवार का एहसास कर सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें